Move to Jagran APP

अनुमंडल मुख्यालयों में भी धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, तिरंगे को दी गई सलामी

स्वतंत्रता दिवस जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में भी धूमधाम से मनाया गया। पंचायत भवनों पर मुखिया ने झंडोत्तोलन किया। वहीं प्रखंडों में प्रखंड प्रमुख समेत अन्य ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी।

By JagranEdited By: Published: Sat, 17 Aug 2019 12:28 AM (IST)Updated: Sat, 17 Aug 2019 12:28 AM (IST)
अनुमंडल मुख्यालयों में भी धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, तिरंगे को दी गई सलामी

समस्तीपुर । स्वतंत्रता दिवस जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में भी धूमधाम से मनाया गया। पंचायत भवनों पर मुखिया ने झंडोत्तोलन किया। वहीं प्रखंडों में प्रखंड प्रमुख समेत अन्य ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी।

loksabha election banner

उत्साह व उमंग के साथ रोसड़ा में मना जश्न ए आजादी

रोसड़ा,संस : जश्न - ए -आजादी की 73वीं वर्षगांठ संपूर्ण अनुमंडल क्षेत्र में उत्साह और उमंग के बीच संपन्न हुआ। स्थानीय जननायक कर्पूरी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पश्चात एसडीओ अमन कुमार सुमन ने अनुमंडल वासियों को बधाई दी और आजादी के दीवानों को शत- शत नमन किया। उन्होंने अपने 15 मिनट के संबोधन के दौरान विभिन्न लाभकारी योजनाओं के साथ-साथ पर्यावरण और जल संरक्षण अभियान को सफल बनाने पर बल दिया। पौधारोपण पर भी बल दिया। अनुमंडल कार्यालय एवं गोपनीय कार्यालय पर भी एसडीओ द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इससे पूर्व व्यवहार न्यायालय परिसर में एडीजे वेद प्रकाश सिंह, अनुमंडल पुलिस कार्यालय पर एसडीपीओ सहरियार अख्तर, कारा परिसर में प्रभारी अधीक्षक जयचंद्र यादव, प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख उषा देवी, बाल विकास परियोजना कार्यालय पर सीडीपीओ प्रियदर्शनी, पुलिस इंसपेक्टर कार्यालय पर जयकांत साह, थाना परिसर में इंस्पेक्टर अमित कुमार, नपं कार्यालय पर मुख्य पार्षद श्याम बाबू सिंह, गोशाला में सचिव फुलेंद्र कुमार सिंह आंसू के अलावा यूआर कॉलेज में प्राचार्य डॉ. आनंद मोहन झा, एस के कॉलेज थतिया में राजेंद्र नारायण सिंह रंजन, बीएड कॉलेज मिर्जापुर में पुष्पा श्रीवास्तव ने झंडोत्तोलन किया। स्कॉलर्स इंटरनेशनल में नेहा कुमारी, सनसाइन स्कूल ढ़रहा पर गणेश प्रसाद राय, प्रभात तारा इंग्लिश स्कूल में युगेश्वर चौधरी, डीएमपी होली मिशन पर शंभु शरण सिंह, साइंस गाइड लाइन पर अजय कुमार ठाकुर,ज्ञान सरोबर पर विकेश कुशवाहा, सरस्वती विद्या मंदिर रोसड़ा में सुशील कुमार, दून पब्लिक स्कूल पर डीके सिंह, अनुमंडलीय अस्पताल में डॉ. राणा विश्व विजय सिंह, पीएचसी पर डॉ. उपेन्द्र राम ने झंडोत्तोलन किया। इसके अलावा सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों, राजनीतिक दलों के कार्यालय के साथ साथ सभी पंचायतों में भी राष्ट्रीय ध्वज शान से लहराया गया।

ऐ वतन, आबाद रहे तू! शाहपुर पटोरी में शान से लहराया तिरंगा

शाहपुर पटोरी,संस : पटोरी अनुमंडल मुख्यालय में'जश्न ए आजादी'में शान से तिरंगा लहराया गया। मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए एसडीओ मोहम्मद शफीक ने क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों व बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य समारोह, अनुमंडल कार्यालय, आवासीय कार्यालय पर एसडीओ मोहम्मद शफीक, एएसपी के आवासीय कार्यालय पर विजय कुमार, प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख प्रियंका सुमन, पटोरी थाना पर इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल पर डॉक्टर अजिताभ रंजन, एएनडी कॉलेज पर डॉ. बीके चौधरी, एसएस कॉलेज हवासपुर पर प्रोफेसर अनिल ठाकुर, एजेएम कॉलेज पर प्रोफेसर पीके पांडेय,जी बी इंटर स्कूल पर मोहम्मद खालिद, जीवनी उच्च विद्यालय पर मीरा कुमार, जदयू कार्यालय पर धर्मेंद्र कुमार आदि ने झंडोत्तोलन किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न कार्यालयों पर भी झंडोत्तोलन किया गया। पटोरी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में एसडीओ व डीएसपी ने संयुक्त परेड की सलामी ली। इस परेड में बिहार पुलिस, सैप,एनसीसी के छात्र के अतिरिक्त कई स्कूल व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया। यह मुख्य समारोह लगभग दो घंटे तक चला जिसमें कई प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।

दलसिंहसराय में भी शान से लहराया तिरंगा

दलसिंहसराय,संस : अनुमंडल मुख्यालय में गुरुवार को 73 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। अनुमण्डल व्यवहार न्यायालय में एडीजे राजकिशोर पाण्डे, अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ की ओर से महासचिव प्रभात कुमार चौधरी, अनुमंडल कार्यालय पर एसडीओ विष्णुदेव मंडल, डीएसपी कार्यालय पर डीएसपी कुन्दन कुमार, प्रखंड एवं पंचायत समिति भवन पर प्रमुख कन्हैया लाल चौधरी, कोषागार कार्यालय पर कोषागार पदाधिकारी मो. जमील, छत्रधारी विद्यालय पर प्रधानाध्यापक के अतिरिक्त विद्यालय मैदान में सार्वजनिक झंडोत्तोलन में एसडीओ विष्णुदेव मण्डल के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इसके अतिरिक्त नगर पंचायत कार्यालय पर मुख्य पार्षद राजेश पासवान, राष्ट्रीय उच्च विद्यालय पर प्रधानाध्यापक शम्भू नाथ चौधरी, निबंधन कार्यालय पर सब रजिस्ट्रार विनीत कुमार सिंह, अनुमंडल अस्पताल पर उपाधीक्षक डॉ. अरूण कुमार, थाना परिसर में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ,कल्पना टाइल्स पर कल्पना झा, शकुन्तला टीवीएस में राम कुमारी, केनरा बैंक में शाखा प्रबंधक जय झा ने झंडोत्तोलन के बाद कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए शांति, समृद्धि, एकता, अखंडता एवं निरंतर सर्वागीण विकास होते रहना चाहिए। यूनिक एड्यूटोरिल कोचिग पर चंद्रमणि सिंह, गुरुआश्रम कोचिग पर राकेश सिंह ने झंडोत्तोलन किया। वही सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में तिरंगा फहराए गए। मुंसिफ संघ भवन पर संजय झा, कांग्रेस कार्यालय पर अध्यक्षा सुशीला देवी, भूमि विकास बैंक पर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, लोकनाथपुर गंज विकास समिति पर विजयशंकर पोद्दार, थाना पर एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा,खाद्यान्न व्यवसायिक संघ कार्यालय पर प्रकाश साह ने झंडोत्तोलन किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.