Move to Jagran APP

हसनपुर में बुलानी पड़ी अतिरिक्त पोलिग पार्टी

समस्तीपुर। प्रखंड क्षेत्र के 30 मतदान केंद्रों पर रविवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 15 Dec 2019 11:39 PM (IST)Updated: Sun, 15 Dec 2019 11:39 PM (IST)
हसनपुर में बुलानी पड़ी अतिरिक्त पोलिग पार्टी

समस्तीपुर। प्रखंड क्षेत्र के 30 मतदान केंद्रों पर रविवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। चुनाव के दौरान परिदह पंचायत के दुर्गपुर गांव स्थित पैक्स गोदाम में बने मतदान केंद्र पर महिला और पुरुष मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। मतदाताओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अंचलाधिकारी आनंदचंद्र झा को पोलिग पार्टी की अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ी। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी दुनियालाल यादव ने बताया कि चुनाव में प्रखंड क्षेत्र की भटवन पंचायत के पैक्स गोदाम के दायां भाग स्थित मतदान केंद्र के 420 मतदाताओं में से 321 मतदातओं ने मत का प्रयोग किया।जबकि, उसी पैक्स गोदाम के बायां भाग स्थित मतदान केंद्र के 447 मतदाताओं में से 373 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। इसी तरह परिदह पंचायत के दुर्गपुर गांव स्थित पैक्स गोदाम के दायां भाग मतदान केंद्र के 703 मतदाताओं में से 530 मतदाता ने मत का प्रयोग किया। वहीं, उसी गोदाम के बायां भाग स्थित मतदान केंद्र के 704 मतदाताओं में से 476 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। मरांची उजागर पंचायत के नवयुवक संघ पुस्कालय परिसर स्थित मतदान केंद्र के 650 मतदाताओं में से 511 मतदाता ने मत का प्रयोग किया। बड़गांव पंचायत के पैक्स गोदाम के दायां भाग स्थित मतदान केंद्र के 566 मतदाताओं में से 422 मतदाता ने मत का प्रयोग किया। उसी पैक्स गोदाम के बायां भाग स्थित मतदान केंद्र के 549 मतदाताओं में से 449 मतदाता ने मत का प्रयोग किया। शासन पंचायत के कुल 780 मतदातओं में से 463 मतदाता ने मत का प्रयोग किया। अहिलवार पंचायत के कुल 1190 मतदाताओं में से 929 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया।मौजी पंचायत के कुल 780 मतदाताओं में से 567 मतदातओं ने मत का प्रयोग किया। सुरहा वसंतपुर पंचायत के कुल 1675 मतदाताओं में से 921 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। नकुनी पंचायत के कुल 1318 मतदाताओं में से 904 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया।सकरपुरा पंचायत के कुल 1276 मतदाताओं में से 944 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। देवड़ा पंचायत के कुल 1342 मतदाताओं में से 847 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। औरा पंचायत के कुल 866 मतदाताओं में से 552 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। फुलहारा पंचायत के कुल 794 मतदाताओं में से 573 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। दुधपुरा पंचायत के कुल 1398 मतदाताओं में से 987 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया एवं मंगलगढ़ पंचायत के कुल 863 मतदाताओं में से 597 मतदाताओं ने निर्भिक होकर अपना अपना मत का प्रयोग किया है।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.