Move to Jagran APP

VIDEO: बिहार में बेखौफ हुए अपराधी, दिनदहाड़े गार्ड की हत्या कर 52 लाख रुपये लूटे

बेखौफ अपराधियों ने कैश वैन के गार्ड को गोली मारकर 52 लाख 74 हज़ार रुपये लूट लिए। गार्ड की इलाज के दौरान मौत हो गई। बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।

By Kajal KumariEdited By: Published: Thu, 30 Aug 2018 03:18 PM (IST)Updated: Thu, 30 Aug 2018 11:51 PM (IST)
VIDEO: बिहार में बेखौफ हुए अपराधी, दिनदहाड़े गार्ड की हत्या कर 52 लाख रुपये लूटे
VIDEO: बिहार में बेखौफ हुए अपराधी, दिनदहाड़े गार्ड की हत्या कर 52 लाख रुपये लूटे
समस्तीपुर [जेएनएन]। बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार को दिनदहाड़े निजी कंपनी के एक सुरक्षा गार्ड को गोली मारकर ताजपुर रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के 52.74 लाख रुपये लूट लिए। घटना के बाद बदमाश दो बैग में रखी राशि लेकर आराम से चलते बने।
बताया गया कि दोपहर करीब दो बजे एलआइसी के 52 लाख 74 हजार रुपये दो बैग में लेकर गार्ड व कैश कस्टोडियन वैन की तरफ जा रहे थे। अभी वे वैन के पास पहुंचे ही थे कि घात लगाए दो बाइक पर सवार छह अपराधियों में से एक ने पहले गार्ड को चार गोलियां मारी। इसमें दो गोलियां पेट को आर-पार करती निकल गई। वहीं, एक छाती में और दूसरी बांह में लगी।
गार्ड के गिरते ही अपराधियों ने दोनों बैग को उठाया और बाइक से ताजपुर की ओर निकल भागे। गार्ड को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। गार्ड दलसिंहसराय थाना क्षेत्र का भजनगामा निवासी बंधु राय (50) बताया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधियों की उम्र 18-20 वर्ष के बीच थी।
बदमाशों के हुलिया का पता चला
सूचना के बाद एसपी समेत तमाम वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एलआइसी दफ्तर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। इस आधार पर अपराधियों का हुलिया भी पुलिस को हाथ लगा है। वहां से पुलिस ने गार्ड की बंदूक बरामद की है। एसपी ने अपराधियों की गिरफ्तारी व लूटी गई रकम की बरामदगी के लिए एसआइटी का गठन किया है।
एसपी दीपक रंजन ने कहा कि  सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों का हुलिया सामने आया है। शीघ्र मामले का उदभेदन होगा। बड़े ट्रांजेक्शन की सूचना नहीं देने पर भी पुलिस गंभीर है। इसको लेकर भी संबंधित विभाग को प्रतिवेदित किया जाएगा।
बैंक में रोज जमा कराई जाती थी राशि
एलआइसी की राशि अन्य दिनों की भांति गुरुवार को भी एक्सिस बैंक में जमा  जमा होने जा रही थी। कैश वैन पर एक चालक, दो कैश कस्टोडियन एवं एक गार्ड था। गार्ड पीछे चल रहा था। जबकि, दोनों कस्टोडियन आगे। इसी बीच अपराधियों ने गार्ड को गोली मारी। इसके बाद एक कस्टोडियन अनिल कुमार अम्बष्ठ को घक्का देकर गिरा दिया। यह देख दूसरा कस्टोडियन पूर्णेन्दु एलआइसी की ओर भाग गया। कैश कस्टोडियन अनिल कुमार अम्बष्ठ ने कहा कि एलआइसी से रुपये लेकर कैश वैन की ओर जा रहे थे। गनमैन पीछे -पीछे था। इसी बीच अपराधी ने गार्ड पर दो-तीन राउंड फायर कर दी। हम कैश छोड़ दिए।
घटनाक्रम पर नजर
दोपहर 2.08 बजे : एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी पहुंचे
2.10 : अपराधियों ने कैश वैन के गार्ड को मारी गोली
2.13 : कैश वैन कर्मी से छीना रुपये से भरा बैग
 2.14 : बाइक से फरार हो गए अपराधी
2.20 : स्थानीय लोगों ने जख्मी गार्ड को टेंपो से भेजा अस्पताल
2:25 : घटनास्थल पर पहुंची नगर थाना की पुलिस
2:30 : घटनास्थल पर पहुंचे एसपी

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.