Move to Jagran APP

मांगी अमन चैन की दुआ, गले मिलकर दी एक-दूजे को बधाई

ईद को लेकर सुबह से ही चहल-पहल रही। नए-नए कपड़ों बच्चे से लेकर बूढे तक काफी अच्छे दिख रहे थे। बच्चों की खुशी का तो ठिकाना नही था।

By JagranEdited By: Published: Wed, 05 Jun 2019 11:39 PM (IST)Updated: Wed, 05 Jun 2019 11:39 PM (IST)
मांगी अमन चैन की दुआ, गले मिलकर दी एक-दूजे को बधाई

समस्तीपुर । ईद को लेकर सुबह से ही चहल-पहल रही। नए-नए कपड़ों बच्चे से लेकर बूढे तक काफी अच्छे दिख रहे थे। बच्चों की खुशी का तो ठिकाना नही था। शहर के धर्मपुर, गोलारोड, ताजपुर रोड समेत अन्य स्थानों पर काफी संख्या में मुसलमानों ने ईदगाह में पहुंचकर एक साथ नमाज अदा की। नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे के गले मिले और ईद की बधाइयां दी। माहौल काफी खुशनुमा था। बच्चों से लेकर बूढे तक सभी प्रसन्न दिख रहे थे। एक दूसरे के घर पर पहुंचकर भी ईद की मुबारकबाद दी जा रही थी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी संख्या में दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी और जवान भी तैनात थे। उन सबों ने भी ईद की मुबारकबाद दी।

loksabha election banner

शाहपुरपटोरी,संस : प्रखंड क्षेत्र में ईद का त्योहार बुधवार को हर्षाल्लास से मनाया गया। ईदगाह पर नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। स्थानीय पुरानी बाजार स्थित जामा मस्जिद, हवासपुर, शाहपुर उंडी, इमनसराय, दरबा, शिउरा, चकसाहो, बांदे, ताराधमौन समेत ईदगाह पर निर्धारित समय से नमाज अदा किया गया। जगह जगह सुरक्षा के कड़े प्रबंध थे। मोहिउद्दीननगर,संस: प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को सौहार्दपूर्ण वातावरण ईद का महापर्व संपन्न हुआ। स्थानीय मस्जिदों तथा इदगाहों में सामूहिक रुप से ईद की नमाज अदा की गई। मौके पर विधायक एज्या यादव, विधान पार्षद राणा गंगेश्वर सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता, विद्यासागर राय,सीओ प्रमोद रंजन, थानाध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण, धर्मेन्द्र साह, त्रिलोकी राय, रामउदगार राय, अशोक राय, अमरनाथ राय, दिनेश राय, राणा राजीव सिंह, अजय कुमार बुल्गानीन, रामदयाल सिंह समेत लोगों ने लोगों को ईद की शुभाकामना दी। सरायरंजन,संस: प्रखंड क्षेत्र मे जगह-जगह ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। स्थानीय बथुआ बुजुर्ग, लाटबसेपुरा, बखरी बुजुर्ग, सरायरंजन पश्चिमी, झखरा, पतैली, भगवतपुर, गावपुर, नौआचक, धर्मपुर, मनिकपुर, नरघोघी में हर्षोल्लास से ईद का त्योहार मनाया गया। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने मुसरीघरारी स्थित चौसीमा तथा बखरी बुजुर्ग में एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी।दलसिंहसराय,संस: अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहों में निर्धारित समय से लोगों ने ईद उल फितर की नमाज अदा कर नेकी और सलामती की दुआ मांगी। स्थानीय ढेपुरा स्थित बड़ी नवादा, सरदारगंज, महनैया, मेनबाजार, चकबाहाउदीन, सुल्तानपुर, घटहो, पांड़ स्थित मस्जिद और इदगाहों में लोगों ने सामूहिक रुप से नामाज अदा की। इसके बाद एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी। छोटे-छोटे बच्चे भी एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दे रहे थे। मौके पर विधायक आलोक कुमार मेहता, अजीत कमार, राज दीपक, सुशील सुरेका, हरिश्चंद्र पोद्धार मौजूद रहे।

सजदे में झुके सिर, दुआ को उठा हाथ

ताजपुर,संस: प्रखंड क्षेत्र के रहिमाबाद पुरानी ईदगाह, कर्बला पोखर, शाहपुर बघौनी, दरगाह मुहल्ला के गरीब नवाज मस्जिद, हरिशंकरपुर बधौनी, मुर्गियाचक ,भेरोखड़ा, गद्दोपुर, पैगंबरपूर दिधरुआ ईदगाह तथा मस्जिद में लोगों ने सामूहिक रुप से ईद की नमाज अद की। इसके बाद एक दूसरे को गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान जगह जगह सुरक्षा बल तैनात थे। स्थानीय विधायक विद्यासागर सिंह निषाद, राजद नेता अरमान सदरी, मुराद, कुर्बान, फैज अकरम, मिटू मुखिया, तबरेज आलम, मनौअर, मासूम राजा, सकील खान, नसर, गिलमान अहमद, अनवर हुसैन ने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। खानपुर,संस: प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहों में निर्धारित समय से ईद की नमाज अता की गई। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबाकरबाद दी। ईदगाह और मस्जिदों के आसपास सुरक्षा बल तैनात रहा। स्थानीय कादरचक, मनवारा, सिरोपट्टी, खतुआहा, सुरौल, मिल्की, मसीना, भोरे शाहपुर, खराज, कोठिया, हरपुरश्याम समेत मस्जिदों में नामजियों ने ईद उल फितर की नमाज अदा की। थानाध्यक्ष राजीव लाल पंडित ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। मोरवा,संस: प्रखंड के मोरवा उत्तरी, मोरवा दक्षणी, बनबीरा आदि पंचायतों में बुधवार को ईद शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर धर्मपुर बांदे कादरी जमा मस्जिद में मौलाना अकबर रजा ने लोगों को सामूहिक रुप से ईद उल फितर की नामज अदा कराई। मौके पर जावेद आलम, अली हुसैन, कुरबान, परवेज सरताज, मुशहीद कारी तैयब, एनायत हुसैन आदि मौजूद थे। कल्याणपुर,संस: प्रखंड क्षेत्र में ईद उल फितर का त्योहार बुधवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। स्थानीय मंजिल मुबारक, रतवारा, चकमेहसी, जनता चौक स्थित मस्जिद व ईदगाह पर लोगों ने मुकर्रर समय पर सामूहिक रुप से ईद की नमाज अदा की। मौके पर पूर्व प्रमुख इफ्तेखार अहमद, महबूब आलम, अली राजा, सितारे, शफी, आरजू, मोइन खां, चांद मोहम्मद, सोनू हाजी, तस्लीम इमाम, अनीसुल रहमान आदि मौजूद रहे। थानाध्यक्ष खुशबुद्दीन ने ईद की मुबारकबाद दी। वारिसनगर,संस: प्रखंड क्षेत्र के हांसा पंचायत अंतर्गत नुरगंज में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर उपसरपंच कलाम राजा, मोहिउद्दिनपुर कमाल, सदाम, नाजीर, उमर मुन्ना, सारूख, विस्की, गुलफन, शाहिद, जिशन, सैफ, नियाज समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

रोजेदारों के लिए इनाम का दिन है ईद

उजियारपुर, संस: प्रखंड क्षेत्र में ईद उल फितर का त्योहार हर्षाल्लास से मनाया गया। ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गई। नमाजियों ने कौम की तरक्की, देश एवं प्रदेश की खुशहाली, आपसी प्रेम और भाईचारे की दुआ मांगी। इस दौरान रंग बिरंगे परिधानों में सुसज्जित बच्चों में खासा उत्साह दिख रहा था। राजेदारों ने बताया कि इद उल फितर भूख प्यास सहन करके एक माह तक सिर्फ खुदा को याद करने वाले रोजेदारों को अल्लाह का इनाम है। स्थानीय मालती, बेलारी, लखनीपुर महेशपट्टी, भगवानपुर कमला, बलभद्रपुर, सातनपुर, सैदपुर, चांदचौर रहीमटोल,मथुरापुर समेत अन्य मस्जिदों और इदगाहों में तय वक्त पर ईद की नामाज अदा की गई। मौके पर असरफ अली, अनीस, चांदचौर रहीमटोल में मुखिया नजराना परवीन, अब्दुल रहमान, नसीम, अजय कुमार, परवेज अहमद ने क्षेत्रवासियों को त्योहार की शुभाकामना दी। हसनपुर,संस: प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को इद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। स्थानीय सपरी, शासन, बहत्तर, रामपुर, सिरसिया, मोहिउद्दीनपुर, दुधपुरा, गोलदह, कोकनी स्थित मस्जिद तथा इदगाहों में लोगों ने ईद की नमजा अदा की गई। एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। इस दौरान अंचलाधिकारी अरुण कुमार तथा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने जगह जगह सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मौके पर स्थानीय विधायक राजकुमार राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार कुशवाहा, जिप सदस्य शम्भू भूषण यादव, भाजपा नेता अर्जुन प्रसाद यादव, पूर्व प्रमुख सुभाष चंद यादव, संजय दास, लोजपा नेता रंजीत यादव, प्रखंड प्रमुख अंजू देवी ने लोगों ने ईद की शुभाकामनाएं दी। रोसड़ा,संस: शहर के पुरानी मस्जिद, गुदरी बाजार स्थित जामा मस्जिद, फकीरना मोहल्ला स्थित मस्जिद में निर्धारित समय पर ईद की नमाज अदा की गई। सुबह से ही रंग-बिरंगे परिधानों में सजे मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद की ओर जाते देखे गए। हिदू समाज के लोगों ने भी गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इसके अलावे ग्रामीण के मोतीपुर, उदयपुर, गोविन्दपुर, खैरा दरगाह, मब्बी, भिरहा, एरौत, मुसहरी स्थित मस्जिदों में भी नमाज अदा कर अमन चैन व बरकत की दुआ मांगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.