Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: रंगदारी वसूलने के लिए हथियारों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    By Vinay BhushanEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Wed, 12 Jul 2023 10:42 PM (IST)

    समस्तीपुर के दो युवकों ने पिछले दिनों अवैध हथियार के साथ हवाबाजी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। हथियारों के साथ शेयर किया गया यह काफी वायरल हो रहा है। विभूतिपुर थाना पुलिस इस मामले पर संज्ञान लेते हुए राघोपुर गांव के रहने वाले युवक नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। युवक का एक अन्य दोस्त गांव का ही रवि सिंह फरार चल रहा है।

    Hero Image
    हथियारों के साथ वीडियो बनाकर युवकों ने सोशल मीडिया पर किया वायरल। जागरण

    समस्तीपुर, संवाद सूत्र: समस्तीपुर के दो युवक ने पिछले दिनों अवैध हथियार के साथ हवाबाजी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। अवैध हथियारों के साथ शेयर किया गया यह काफी वायरल हो रहा है।

    अब विभूतिपुर थानाध्यक्ष ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए राघोपुर गांव के रहने वाले युवक नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। युवक का एक अन्य दोस्त गांव का ही रवि सिंह फरार चल रहा है।

    थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने स्वयं के बयान के आधार पर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने बताया कि वे पुलिस गश्ती के दौरान मध्य विद्यालय राघोपुर के पास पहुंचे तो देखा कि कुछ ग्रामीण मोबाइल फोन देखते हुए दबे-जुबान में कुछ बात कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7-8 दिनों से वायरल हो रहा वीडियो

    पूछताछ करने पर ग्रामीणों ने बताया कि यह वीडियो करीब 7-8 दिन से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहे युवक के संबंध में ग्रामीणों से पूछताछ करने पर भयवश कुछ बोलने को तैयार नहीं हुए।

    इसके बाद स्थानीय चौकीदार हरे राम राय और सुरेंद्र कुमार पासवान को बुलाकर वायरल वीडियो को दिखाते हुए पहचान कराया।

    पुलिस को देखते ही भागने लगा युवक

    चौकीदारों ने बताया कि वीडियो में हर्ष फायरिंग करने वाले युवक का नाम नीतीश कुमार है। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए वायरल वीडियो की सीडी पेन ड्राइव में डालकर विधिवत रुप से जब्त कर लिया।

    इसके बाद वीडियो में हर्ष फायरिंग करते दिख रहे युवक नीतीश कुमार के घर पर छापेमारी के लिए पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी युवक भागने की कोशिश करने लगा। हालांकि, पुलिस कर्मियों के सहयोग से पकड़ लिया गया।

    पूछताछ में क्या बोला

    पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वायरल वीडियो में प्रयोग किया गया हथियार उसके दोस्त रवि सिंह का है। दामोदरपुर स्थित भुनेश्वर महतो के बंद पड़े चिमनी के पास अपने दोस्त रवि सिंह के साथ जाकर यह हर्ष फायरिंग की थी।

    फायरिंग के दौरान रवि सिंह ने ही वीडियो बनाया था। वीडियो बनाने के बाद उसने कहा था इस वीडियो को दिखाकर लोगों से रंगदारी वसूलेंगे। रंगदारी में जो पैसा आएगा हम दोनों मिलकर बांट लेंगे।

    एक-दो रंगदारी लोगों से वसूली रंगदारी 

    एक-दो जगह से उसका दोस्त रवि सिंह रंगदारी स्वरूप पैसा भी वसूल किया था, जिसे दोनों दोस्त खा-पीकर उड़ा दिया। आरोपी नीतीश कुमार ने अपना अपराध स्वीकार किया है।

    उसके निशानदेही पर रवि सिंह के घर एवं छिपने वाले अन्य स्थानों पर छापामारी की। परंतु, वह फरार पाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आए आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।