Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने विभिन्न मांगों को लेकर सीडीपीओ कार्यालय पर दिया धरना

समस्तीपुर। बिहार राज्य सेविका-सहायिका संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष विभिन्न पंचायतों की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने एक दिवसीय धरना दिया।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 03 Jul 2020 11:46 PM (IST)
Hero Image
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने विभिन्न मांगों को लेकर सीडीपीओ कार्यालय पर दिया धरना

समस्तीपुर। बिहार राज्य सेविका-सहायिका संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष विभिन्न पंचायतों की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने एक दिवसीय धरना दिया। धरना देने से पूर्व दर्जनों सेविकाओं ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए जूलूस निकाला। संघ की जिलाध्यक्ष किरण कुमारी के नेतृत्व में सेविकाओं ने प्रखंड मुख्यालय के हनुमान चौक से लेकर विभिन्न सड़कों से होते हुए सीडीपीओ कार्यालय पहुंचकर धरना दिया। उनकी प्रमुख मांगों में सेविका-सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, वेतनमान लागू करने, बीमा का लाभ देने, चार घंटे से अधिक काम न लेने, केंद्र संचालन के अलावा अन्य कार्यों में नहीं लगाने, टीकाकरण करवाने में सहयोग देने के लिए अलग से भत्ता देने, खराब मोबाइल को वापस लेकर बढि़या मोबाइल और सिमकार्ड उपलब्ध करवाने, महिला पर्यवेक्षकों की मनमानी पर रोक लगाने सहित अन्य मांगें शामिल थी। सेविकाओं ने धरना स्थल पर सभा संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को सम्मान देने और महिला सशक्तिकरण के नाम पर छला जा रहा है। सेविकाओं को मानदेय भी एक मजदूर से काफी कम दिया जाता है। सरकार के आगे सेविकाएं हाथ फैलाकर थक गए हैं। परंतु राज्य एवं केंद्र सरकार सेविका के रूप में कार्य कर रही महिलाओं के साथ भेदभाव कर रही है। सेविकाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब महिला सरकार को झुकाने का ठान लिया है। आंदोलन के माध्यम से अपने हक के लिए अंतिम सांस तक लड़ेगी। मौके पर ललिता कुमारी, सविता कुमारी, सुनिता कुमारी, ललिता देवी, रीना कुमारी, संगीता कुमारी, बबिता कुमारी, कांति सिन्हा, विमल कुमारी, रमीना कुमारी, सुमित्रा कुमारी, सुधा कुमारी, मुन्नी कुमारी, रीता कुमारी, रिकू कुमारी, रेखा कुमारी, निरु कुमारी आदि मौजूद थे।