Move to Jagran APP

आंबेडकर का था सपना, समतामूलक समाज की हो स्थापना

रोसड़ा प्रखंड जनता दल यू के तत्वावधान में सोमवार को संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। डा. आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात प्रारंभ हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि समतामूलक समाज की स्थापना करना बाबा साहब का सपना था। इसे साकार करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

By JagranEdited By: Published: Tue, 07 Dec 2021 02:11 AM (IST)Updated: Tue, 07 Dec 2021 02:11 AM (IST)
आंबेडकर का था सपना, समतामूलक समाज की हो स्थापना
आंबेडकर का था सपना, समतामूलक समाज की हो स्थापना

समस्तीपुर । रोसड़ा प्रखंड जनता दल यू के तत्वावधान में सोमवार को संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। डा. आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात प्रारंभ हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि समतामूलक समाज की स्थापना करना बाबा साहब का सपना था। इसे साकार करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वही पार्टी नेता रोसड़ा नगर परिषद के चेयरमैन श्याम बाबू सिंह ने बाबा साहब को भारतीय संविधान का जनक करार देते हुए कहा कि वे आजीवन वंचित व शोषितों को हक दिलाने के लिए प्रयत्नशील रहे। जबकि जदयू के प्रदेश सचिव दिनेश दास तांती ने अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने पर बल दिया। वरिष्ठ नेता रामदेव महतो ने भारत रत्न डा. साहब को छुआ-छूत एवं भेद-भाव का प्रबल विरोधी बताया। समारोह को संजय सिंह, रामप्रीत दास, धर्मेंद्र कुमार एवं प्रवीण कुमार ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया। इस बीच पार्टी अध्यक्ष व प्रदेश सचिव ने संयुक्त रुप से पार्टी नेता रामदेव महतो को सम्मानित भी किया। ताजपुर में भी बाबा साहेब को किया याद

loksabha election banner

ताजपुर,संस : जनता दल यूनाइटेड की ओर से प्रखंड की मानपुरा पंचायत अंतर्गत आबाबकरपुर महादलित टोला के सामुदायिक भवन पर बाबा साहब का महापरिनिर्माण दिवस मनाया गया। प्रभारी प्रदेश सचिव शकुंतला वर्मा की मौजूदगी में आयोजित समारोह की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह ने की। मौके पर रंजीत कुमार, मो रवाद, कुमारी काजल, भुवनेश्वर साह, सिधेश्वर दास, इंद्रजीत कुमार, मुकेश कुमार सिंह, अब्दुल कलाम, डा उमेश प्रसाद सिंह, राजीव रंजन ठाकुर, सुरेश प्रसाद सिंह, युगल किशोर झा, वृजनंदन राम, मो. अनवर, रिकू देवी, हेमा देवी, ननकी देवी, सुमित्रा देवी, मुकेश दास, महेश पासवान, निरंजन कुमार, हरिहर महतो, शिवाजी दास,भगवान नारायण सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

वारिसनगर में भी बाबा साहेब को किया याद

वारिसनगर,संस : प्रखंड के सतमलपुर में सोमवार को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष ठाकुर राजीव कुमार सिंह ने की मौके पर प्रखंड प्रभारी सह जिला सचिव सुबोध कुमार, मो. तौहीद अंसारी, रजनीकांत राय, राजकुमार राय, पवन कुमार सहनी, मो हुसैन सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया ।

मोहिउद्दीननगर, संस: संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। सोमवार को जदयू कार्यालय और विधायक के आवासीय परिसर बलूआही में अलग-अलग कार्यक्रम में उनके तैल चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। विधायक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि बाबा साहेब जातिवाद, भेद-भाव के विरोधी थे। जदयू कार्यालय कल्याणपुर बस्ती में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अमित कुमार सिंह गुल्लू ने कहा कि बाबा साहेब समाज के अंतिम व्यक्ति तक के उत्थान पर विश्वास रखने वाले गरीबों के मसीहा थे। मौके पर प्रदेश सचिव धीरेंद्र सिंह, जिला सचिव रामदेव महतो, प्रखंड अध्यक्ष गुल्लू सिंह, राजीव कुंवर, रामकुमार सिंह, अशोक राय, अंजनी कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, अनिल कुंवर, जुगेष्वर सदा, पितांबर रजक, रुदल दास आदि थे। हसनपुर में भी बाबा साहेब को दी गई श्रद्धांजलि

हसनपुर,संस : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित लोहिया आश्रम में प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में बाबा साहेब की पुण्य तिथि मनाई गई। जिला जदयू के संगठन प्रभारी डा. अस्मा प्रवीण की मौजूदगी में आयोजित बैठक में पूर्व विधायक राजकुमार राय ने कहा कि तब का बीमारू बिहार अब संभावनाओं की पूंजी है। बाबा साहेब के सपनों को सच मायने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साकार कर रहे हैं। मौके जिला सचिव मो.अनस रिजवान, रामानंद यादव, रामाश्रय यादव, गोपाल पासवान,पंकज कुमार, रामशंकर, रामदेव पोद्दार, पप्पु चौधरी आदि मौजूद थे। कल्याणपुर में विधानसभा उपाध्यक्ष ने लिया हिस्सा

कल्याणपुर,संस : जदयू की ओर से बाबा साहेब की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ-साथ महादलितों को सम्मानित भी किया गया। विधानसभा उपाध्यक्ष सह स्थानीय विधायक महेश्वर हजारी ने सभी को सम्मानित किया। सिमरिया भिडी के मुखिया सामंत कुमार, लक्ष्मण महतो, गोपालपुर पंचायत के राजेश कुमार, खरसड पूर्वी के मुखिया राजू सिंह, तीरा के रामचंद्र फौजी, बिरसिंहपुर जगन्नाथ कुमार साह आदि को सम्मानित किया गया। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह, जिला जदयू प्रधान महासचिव प्रो. तकी अख्तर, भाजपा के वरिष्ठ नेता देवशंकर ठाकुर, भोला मेहता, लालबाबू झा आदि मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन महेंद्र पटेल ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.