Move to Jagran APP

उपयोग से पहले बेकार हुए शौचालय

सहरसा। संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत जिले के सभी पंचायतों को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है। जिले में ओडीएफ प्लस की कार्रवाई प्रारंभ हो गई। इसका खास मकसद लोगों को खुले में शौच की प्रवृति त्यागने के लिए मानसिक रूप से तैयार करना है। संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत जिले में तीन लाख परिवार को शौचालय उपलब्ध कराना था। इसमें एक लाख से अधिक जरूरतमंदों को पूर्व से ही शौचालय उपलब्ध था।

By JagranEdited By: Published: Tue, 27 Jul 2021 07:28 PM (IST)Updated: Tue, 27 Jul 2021 07:28 PM (IST)
उपयोग से पहले बेकार हुए शौचालय

सहरसा। संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत जिले के सभी पंचायतों को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है। जिले में ओडीएफ प्लस की कार्रवाई प्रारंभ हो गई। इसका खास मकसद लोगों को खुले में शौच की प्रवृति त्यागने के लिए मानसिक रूप से तैयार करना है। संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत जिले में तीन लाख परिवार को शौचालय उपलब्ध कराना था। इसमें एक लाख से अधिक जरूरतमंदों को पूर्व से ही शौचालय उपलब्ध था। अभियान के तहत एक लाख 80 हजार 652 परिवार को प्रोत्साहन राशि देकर शौचालय बनवाया गया, परंतु, इसमें 30 से 40 फीसद लोग शौचालय का उपयोग नहीं कर रहे हैं। कोई इसे जलावन, उपला रखने तो कोई बकरी बांधने में इसका उपयोग कर रहे हैं, जबकि बड़ी संख्या में शौचालय उपयोग से पहले ही ध्वस्त हो चुका है। अभी भी लोग खुले में शौच जा रहे हैं। इससे स्वच्छता अभियान के उद्देश्यों को धक्का लग रहा है।

loksabha election banner

--------

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत निर्मित व्यक्तिगत शौचालय

------

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिले के सभी 10 प्रखंडों के एक लाख 80 हजार 652 परिवार का शौचालय बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसे शत-प्रतिशत पूरा किया जा चुका है। परंतु इसमें हजारों शौचालय अनुपयोगी हो गए।

--------------------

प्रखंड -निर्मित शौचालय

बनमा इटहरी- 9170

कहरा- 20212

महिषी- 16792

नवहट्टा- 14572

पतरघट- 15731

सलखुआ- 21030

सत्तरकटैया- 14727

सिमरीबख्तियारपुर- 26558

सोनवर्षा- 18864

सौरबाजार- 22996

---------------------

ओडीएफ टू का मुख्य मकसद समुदाय को खुले में शौच की प्रवृति त्यागने के लिए मानसिक रूप से तैयार करना है। इसके अलावा जिन जरूरतमंद परिवारों को शौचालय नहीं है, उन्हें यह सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

डा. सोनम कुमारी

समन्वय जिला स्वच्छता समिति, सहरसा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.