Move to Jagran APP

आपसी द्वेष मिटाकर सब एकजुट होकर करें क्षेत्र का विकास : सांसद

संसू, सत्तरकटैया (सहरसा) : सांसद दिनेशचंद्र यादव ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय के लिए तकनीकी भवन के स

By JagranEdited By: Published: Wed, 19 Jan 2022 05:56 PM (IST)Updated: Wed, 19 Jan 2022 05:56 PM (IST)
आपसी द्वेष मिटाकर सब एकजुट
होकर करें क्षेत्र का विकास : सांसद
आपसी द्वेष मिटाकर सब एकजुट होकर करें क्षेत्र का विकास : सांसद

संसू, सत्तरकटैया (सहरसा) : सांसद दिनेशचंद्र यादव ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय के लिए तकनीकी भवन के समीप अधिग्रहित भूमि के चहारदीवारी निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने आपसी द्वेष मिटाकर प्रखंड क्षेत्र के विकास में सबसे सहयोग करने की अपील की।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि सत्तरकटैया प्रखंड क्षेत्र का विकास तभी संभव होगा, जब सभी जनप्रतिनिधि समेत आमलोग मिलकर सहयोग करेंगे। उन्होंने प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण के लिए जमीन देनेवाले भूस्वामियों को धन्यवाद देते हुए सामूहिक कार्यों में सबों को बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी बनने की आग्रह किया।

शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक गुंजेश्वर साह ने विकास कार्य के प्रति जनप्रतिनिधियों को एकजुट रहने की आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आपसी सामंजस्य एवं सबों के सहयोग से बेहतर विकास की कल्पना सार्थक होगा। तकनीकी भवन के समीप पदमपुर मौजा में प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण के निबंधित भूमि में 15वीं वित्त आयोग योजना मद के 29 लाख राशि से 15 सौ फीट में चहारदीवारी का निर्माण किया जाएगा। चहारदीवारी निर्माण के बाद प्रखंड कार्यालय एवं आवासीय भवन निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। प्रखंड प्रमुख सिधु कुमारी की अध्यक्षता एवं अरविद यादव के संचालन में आयोजित शिलान्यास समारोह को लोजपा नेता अब्दुल रज्जाक, उप प्रमुख विभा देवी, मुखिया अंजय यादव, प्रमोद यादव, शिवेंद्र यादव, सरोज यादव, सुधांशु यादव, सरपंच विजय यादव, पैक्स अध्यक्ष मिटू भगत, समिति सदस्य संजय कुमार चौधरी, सुरेश यादव रंजीत सिंह, मनोज पांडेय , कैलाश मिश्र, मनोज यादव, सुभाष यादव, भीम नारायण महतो, अमीत सिंह आदि ने संबोधित किया।

--------------

दो बार शिलान्यास करना बना चर्चा का विषय

-----------

प्रखंड सह अंचल कार्यालय के लिए तकनीकी भवन के समीप अधिग्रहित जमीन की चहारदीवारी निर्माण कार्य का दो बार शिलान्यास किया जाना आमलोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इससे पूर्व 23 अगस्त 21 को बीडीओ अरविद कुमार, सीओ जयप्रकाश राय, कनीय अभियंता शहनवाज अंजुम समेत कई जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूर्व प्रखंड प्रमुख कृष्ण कुमार उर्फ माखन यादव द्वारा चहारदीवारी निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया था, मगर आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका था। चार माह बाद पुन: चहारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास करना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि प्रमुख सिधु कुमारी पूर्व प्रमुख द्वारा भूमि पूजन करने की बात बताते हैं।

-----------

कब बना प्रखंड

-------------

ग्रामीण विकास विभाग बिहार पटना के अधिसूचना पर कहरा प्रखंड से विभाजित होकर सत्तरकटैया प्रखंड का सृजन किया गया। इसे पूर्व ही पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने वर्ष 1991 में सत्तरकटैया को प्रखंड सह अंचल कार्यालय बनाने की घोषणा की थी। इसके बावजूद सामुदायिक भवन एवं पंचायत भवन बिजलपुर में कार्यालय का संचालन हो रहा है। हालांकि प्रखंड सह अंचल कार्यालय व आवासीय भवन निर्माण के लिए वर्ष 2016 में ही बिहार सरकार द्वारा आठ करोड़ 52 लाख 72 हजार राशि स्वीकृत कर जिला को भेज दी गई थी। इस राशि में से 5.10 एकड़ भूमि अधिग्रहण कर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया में पांच वर्ष लगा दिया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.