Move to Jagran APP

बिक्रमगंज-अकोढ़ीगोला में मतदान आज ,एक लाख 74 हजार मतदाता डालेंगे वोट

रोहतास। पंचायत चुनाव के पाचवें चरण में बिक्रमगंज व अकोढ़ीगोला प्रखंड में रविवार को 23 पंचा

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Oct 2021 09:46 PM (IST)Updated: Sat, 23 Oct 2021 09:46 PM (IST)
बिक्रमगंज-अकोढ़ीगोला में मतदान आज ,एक लाख 74 हजार मतदाता डालेंगे वोट
बिक्रमगंज-अकोढ़ीगोला में मतदान आज ,एक लाख 74 हजार मतदाता डालेंगे वोट

रोहतास। पंचायत चुनाव के पाचवें चरण में बिक्रमगंज व अकोढ़ीगोला प्रखंड में रविवार को 23 पंचायतों में कुल 337 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। इन बूथों पर एक लाख 74 हजार 524 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिला प्रशासन द्वारा मतदान के लिए सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

loksabha election banner

लगाए गए 2430 कर्मी :

कार्मिक कोषांग पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता अनु कुमारी ने बताया कि मतदान को संपन्न करने के लिए दोनों प्रखंडों में 2430 मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसमें बिक्रमगंज प्रखंड में पोलिग के लिए 1110 कर्मी तथा 101 पीसीसीपी कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। अकोढ़ीगोला प्रखंड में पोलिग के लिए 1116 कर्मी तथा 103 पीसीसीपी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

2414 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में :

बिक्रमगंज में जिलापरिषद पद के लिए 21,मुखिया पद के लिए 97 ,सरपंच पद के लिए 69 ,बीडीसी के लिए 110 ,वार्ड सदस्य के लिए 628 तथा पंच पद के लिए 258 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। अकोढ़ीगोला प्रखंड में जिला परिषद पद के लिए चार ,बीडीसी के लिए 93 ,मुखिया के लिए 72 ,सरपंच के लिए 58 ,वार्ड सदस्य के लिए 738 तथा पंच पद के लिए 266 उम्मीदवारों के लिए वोट डाले जाएंगे।

एक लाख 74 हजार 524 मतदाता डालेंगे वोट :

पांचवें चरण के पंचायत चुनाव में दोनों प्रखंडों में कुल एक लाख 74 हजार 524 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पंचायत प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे। इसमें बिक्रमगंज में 46021 पुरुष मतदाता तथा 42058 महिला मतदाता समेत कुल 88 हजार 86 मतदाता वोट डालेंगे। अकोढ़ीगोला में 45120 पुरुष तथा 41316 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दोनों प्रखंडों की मतगणना 26 अक्टूबर को जिला मुख्यालय के बाजार समिति तकिया में होगी। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी एक नजर में :

प्रखंड : बिक्रमगंज

पद संख्या अभ्यर्थी जिला परिषद 02 21 बीडीसी 16 110 मुखिया 12 97 सरपंच 12 69 वार्ड सदस्य 163 628 पंच 163 258 पंचायत : 12

बूथ : 168

कुल मतदाता : 88086

पुरुष मतदाता : 46021

महिला मतदाता : 42058 प्रखंड : अकोढ़ीगोला

पद संख्या अभ्यर्थी जिला परिषद 01 04 बीडीसी 16 93 मुखिया 11 72 सरपंच 11 58 वार्ड सदस्य 164 738 पंच 164 266 पंचायत : 11

बूथ : 169

कुल मतदाता : 86438

पुरुष मतदाता : 45120

महिला मतदाता : 41316

मतदान : 24 अक्टूबर

मतगणना : 26 अक्टूबर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.