Move to Jagran APP

आपके अथक प्रयास व कड़ी मेहनत से ही मिला यह मुकाम : डीडीसी

आज मुझे बेहद खुशी हो रही है कि जिला की पहली नगर पंचायत ओडीएफ घोषित हुई

By JagranEdited By: Published: Thu, 02 Nov 2017 03:02 AM (IST)Updated: Thu, 02 Nov 2017 03:02 AM (IST)
आपके अथक प्रयास व कड़ी मेहनत से ही मिला यह मुकाम : डीडीसी

रोहतास । आज मुझे बेहद खुशी हो रही है कि जिला की पहली नगर पंचायत ओडीएफ घोषित हुई। इसके लिए नगरवासी व नगर निकाय जनप्रतिनिधि बधाई के पात्र हैं। आपके अथक प्रयास व कड़ी मेहनत से ही यह संभव हुआ है। इस महान कार्य को आपलोग ने बखूबी निभाया है। स्थानीय गांधी मैदान में बुधवार को आयोजित नगर पंचायत स्वच्छता गौरव सम्मान समारोह का उद्घाटन करने के उपरांत अपने संबोधन में डीडीसी हाशिम खां ने यह बातें कही। इसके पूर्व उपमुख्य पार्षद शबनम आरा ने नासरीगंज नगर पंचायत को ओडीएफ कर लिए जाने की घोषणा की।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि जिस तरह आपने नगर को ओडीएफ बनाया, उसी तरह आगे भी बरकरार रखना होगा। सभी लोग अब शौचालय का उपयोग कर नगर को स्वच्छ रखने में अपनी प्रतिबद्धता कायम रखें। उन्होंने कहा कि 7 नवम्बर को रोहतास बिहार पहला ऐसा जिला होगा, जो ओडीएफ घोषित होने जा रहा है। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। जिला तरक्की कर रहा है, आगे बढ़ रहा है। आप भी आगे बढ़ते जाएं यही मेरी कामना है। वहीं कार्यपालक पदाधिकार डॉ. विरेंद्र कुमार प्रभाकर ने बताया कि

नगर के 2300 घरों में शौचालय निर्माण हो चुका है। नगर में मकानों की संख्या 3858है, जिसमें 2467 का लक्ष्य था। एक 12 सीटेड डिलक्स शौचालय का भी निर्माण पूरा हो चुका है। साथ ही सभी वार्डो में समुदायिक शौचालय निर्माण को ले शीघ्र टेंडर खोला जाएगा। आपलोग शौचालय का सदुपयोग करें। महिलाएं, बच्चे,बूढ़े सभी घर में निर्मित शौचालय का उपयोग कर स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। क्योंकि खुले में शौच करने से आपका ही नुकसान है। इससे बचें,और दूसरों को भी खुले में शौच करने से माना करें। डीडीसी के आगमन पर बाजे गाजे,फूल माला से गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीडीसी ने फीता काट एवं दीप जलाकर किया। उच्च विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया,प्रोजेक्ट विद्यालय की छत्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वार्ड पार्षद अब्दुल जब्बार ने सम्ममान पत्र पढ़ा। उपमुख्य पार्षद शबनम आरा ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो व शाल दे सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख पवन कुमार, उप प्रमुख विकास ¨सह, पूर्व जिला पार्षद अनिल ¨सह, एपीओ,जनार्दन प्रसाद ¨सह,डीसीएलआर शशि शेखर, बीडीओ संजय कुमार, सीओ अवधेश कुमार, सीडीपीओ प्रतिमा ¨सहा, नपं ईओ, नगर प्रबंधक कुमार गैतम को भी उप मुख्य पार्षद व पार्षदों ने मोमेंटो व शॉल देकर सम्मानित किया। मुख्य पार्षद की अनुपस्तिथि में उप मुख्य पार्षद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन किया। मशहूर उदघोषक व आकाशवाणी पटना के कार्यक्रम अधिशासी शंकर कैमूरी ने अपनी शानदार उद्घोषणा से दर्शकों को बांधे रखा। इस अवसर पर नगर के सेंट माइकल अकादमी, सोन वैली, मॉडर्न चिल्ड्रेन स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, कन्या मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, समेत नगर के सभी सरकारी व निजी विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मौके पर उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि श्यामुल हक, वार्ड पार्षद असगरी खातून, शंकर प्रसाद, सन्तोष कुमार कृष्ण कुमार, संतोष कुमार, किरण कुमारी, सबीहा खानम, शमशाद अहमद, सुनीता देवी, पूर्व वार्ड पार्षद मोहम्मद इसराइल, भाजपा नेता सिकन्दर ¨सह, अमित कुशवाहा, पूर्व मुखिया मंटू तिवारी, एसबीआई प्रबंधक ददन बिहारी, ओमकार प्रसाद, पीएचसी प्रभारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, एचएम बुद्धू राम, राजेन्द्र प्रसाद ¨सह, सरवर अंसारी, इलियास अंसारी, ग्यासुदीन अंसारी, बेलाल अहमद, रमेश कुमार के अलावा आंगनबाड़ी,सेविका सहायिका, तालीमी मर्कज, टोला सेवक, विकास मित्र समेत अन्य उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.