Move to Jagran APP

वीक्षकों ने किया योगदान, केंद्रों पर चिपकाए गए रौल सीट

रोहतास। आठ से दस दिसंबर तक जिला मुख्यालय के 20 केंद्रों पर होने वाली एसएससी की प्रथम इंटर

By JagranEdited By: Published: Fri, 07 Dec 2018 05:04 PM (IST)Updated: Fri, 07 Dec 2018 05:48 PM (IST)
वीक्षकों ने किया योगदान, केंद्रों पर चिपकाए गए रौल सीट
वीक्षकों ने किया योगदान, केंद्रों पर चिपकाए गए रौल सीट

रोहतास। आठ से दस दिसंबर तक जिला मुख्यालय के 20 केंद्रों पर होने वाली एसएससी की प्रथम इंटरस्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। शुक्रवार को केंद्राधीक्षक व शिक्षक क्रमवार रौल सीट चिपकाने के कार्य में व्यस्त रहे। प्रशासन ने कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने कस पुख्ता इंतजाम किया है। दंडाधिकारियों के अलावा पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। नकल पर पूरी तरह लगाम लगाने व नकलचियों के हर कोशिश को फेल करने के उद्देश्य से सभी केंद्रों पर परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी व जैमर लगाया गया है। परीक्षा केंद्र से 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। केंद्राधीक्षक से लेकर दंडाधिकारी तक को कदाचारमुक्त परीक्षा को ले सख्त निर्देश दिया जा चुका है। वहीं वीक्षकों ने भी आवंटित केंद्रों पर आज योगदान किया।

loksabha election banner

अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर :

पेपर लीक को ले फैलने वाले अफवाहों पर भी अधिकारियों की पैनी नजर रहेगी। इसे ले जिला प्रशासन ने एक विशेष टीम का गठन किया है, जो शहर में संचालित होने वाले को¨चग संस्थानों के अलावा फोटो स्टेट की दुकानों पर नजर रखने का काम करेगी। टीम में शामिल अधिकारियों को सादे लिबास में ही रह उन्हें अपना अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता ने निषेधाज्ञा आदेश के तहत कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा को ले आवश्यक निर्देश जारी किया है।

परीक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश :

- केंद्राधीक्षकों की मौजूदगी में पेपर बॉक्स को केंद्र पर खोला जाएगा

- वीक्षकों अपने कक्ष में पॉकेट खोल पेपर का वितरण करेंगे

- परीक्षा उपरांत वीक्षक पूरी तरह से पेपर को सील कर उसे सीएस को कराएंगे

- सभी परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी व जैमर लगा रहेगा

- फोटो स्टेट की दुकनों पर अधिकारियों की रहेगी पैनी नजर

- परीक्षार्थी एडमिट कार्ड के अलावा एक फोटोयुक्त कोई पहचान पत्र, टेक्ट्स बुक, एनसीईआरटी व आइसीएसई की किताब ले जा सकते हैं

- कलम, आभूषण, मोबाइल, घड़ी, कैलकुलेटर समेत अन्य वर्जित समान ले जाने पर पूरी पाबंदी रहेगी

- अभ्यर्थी चप्पल पहनकर परीक्षा केंद्र पर जाएंगे, जूता व मोजा पहन कर जाने पर पाबंदी

- परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटे पहले केंद्र पर पहुंचेंगे अभ्यर्थी

- परीक्षा केंद्र के 200 सौ गज की परिधि में लोगों की जुटान पर प्रतिबंध

- पहली पाली सुबह 9.30 से 11.45 व दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम 4.15 तक होगी

- परीक्षार्थियों की बनेगी बॉयोमीट्रिक हाजिरी

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा :

एसपी जैन कॉलेज, श्रीशंकर कॉलेज, श्रीशंकर इंटरस्तरीय विद्यालय, एबीआर फाउंडेशन स्कूल, स्कॉटीश सेंट्रल स्कूल, ऑक्सफोर्ड कॉन्वेंट स्कूल, शेरशाह सूरी इंटरस्तरीय विद्यालय, उच्च विद्यालय चौखंडी पथ, बाल विकास विद्यालय, संत पॉल स्कूल, संत माइकल अकादमी, प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल, रोहतास महिला कॉलेज, रमा जैन बालिका हाई स्कूल, उच्च माध्यमिक विद्यालय रामेश्वरगंज, संत शिवानंद एकेडमी, बुद्धा मिशन स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल अदमापुर शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.