Move to Jagran APP

कोटि-कोटि नमन : सरहद पर मरने वालों का बाकी यही निशां..

रोहतास। कारगिल विजय दिवस की 20 वीं वर्षगांठ शुक्रवार को मनाई गई। मौके पर लोगों ने शहीद हुए रण बांकु

By JagranEdited By: Published: Fri, 26 Jul 2019 05:25 PM (IST)Updated: Fri, 26 Jul 2019 05:25 PM (IST)
कोटि-कोटि नमन : सरहद पर मरने वालों का बाकी यही निशां..
कोटि-कोटि नमन : सरहद पर मरने वालों का बाकी यही निशां..

रोहतास। कारगिल विजय दिवस की 20 वीं वर्षगांठ शुक्रवार को मनाई गई। मौके पर लोगों ने शहीद हुए रण बांकुरों को याद किया। पहली बार एनसीसी की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूल व कॉलेजों के कैडेटों के अलावा छात्र-छात्रा शामिल हुए। स्थानीय समाहरणालय परिसर में बने स्मृति चिन्ह पर आम से खास तक कारगिल के रणबांकुरों को पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर हर किसी ने .. मुझे तोड़ लेना वनमाली, उस पथ पर देना तुम फेंक, मातृभूमि में शीश चढ़ाने, जिस पथ जाएं वीर अनके व शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा पंक्ति को स्मरण कर कारगिल के शहीदों को याद किया। जिसमें अधिकारियों, समाजसेवियों के अलावा स्कूली बच्चे भी शामिल हुए। शहीदों की याद में युवाओं ने पौधे भी लगाए।

loksabha election banner

कैडेटों को संबोधित करते हुए एनसीसी के कर्नल संदीप भादया ने कहा कि सैनिकों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।आज उन्हीं की बदौलत हम चैन की नींद सोते हैं। बहरहाल सैनिक हैं, तो हम भी है। हर किसी को उनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए कि भारत माता का शीश न झूके व अनवरत रक्षा हो, इसके लिए वे अपना प्राण भी न्योछावर करने को तैयार रहते हैं। इस दौरान कैडेटों ने शहीदों को सलामी दी व उनके बताए पथ पर चलने का संकल्प लिया। समाहरणालय के अलावा कई अन्य शिक्षण संस्थानों में भी कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर लेफ्टिनेंट कर्नल बलदेव सिंह चौधरी, सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता, एएसपी राजेश कुमार, पीओ मानवेंद्र कुमार राय, डीपीआरओ डॉ. किशोर कुमार आंनद, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अशोक कुमार चौधरी, एनसीसी पदाधिकारी चंदन कुमार, अशोक कुमार सिंह, सुबेदार मेजर मनोज कुमार, सुबेदार मोहन लाल, विजय खत्री, बीएचएम जोगेंद्र सिंह, सीएचएम भरत सिंह, गार्ड कमांडर अक्षय कुमार व मुकेश कुमार, बीईओ भीम सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद अतेंद्र कुमार सिंह, दशरथ प्रसाद, क्षीतिज कुमार सिंह, संकेत कुमार सिंहा, विशाल कुमार सिंहा, विमल सिंह, मुरारी, अब जफर, तिरुपति कुमार, उमेश सिंह, अखिलेश कुमार, शेर बहदुर, कैडेट अंकित कुमार, मुकेश कुमार, अक्षय कुमार, हामिद राजा, राम जीवन कुमार, मिथलेश कुमार, रंजीत कुमार सिंह, नीतीश कुमार, मनमोहन कुमार, संगीता कुमारी, मुस्कान कुमारी, कृति कुमारी, खुशी कुमारी समेत एसपी जैन कॉलेज, रोहतास महिला कॉलेज, श्रीशंकर कॉलेज के कैडेटों के अलावा श्रीशंकर मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय चौखंडी पथ के छात्र-छात्रा शामिल थे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.