Move to Jagran APP

इंटर परीक्षा में त्रिभुजाकार में बैठेंगे परीक्षार्थी

पहली फरवरी से होने वाली इंटर परीक्षा की तैयारी तेज कर दी गई है। शिक्षा विभाग भी तैयारियों को फाइनल टच देने में जुटा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार परीक्षा हाल में परीक्षार्थी त्रिभुजकार में बैठेंगे। एक बेंच पर दोनों किनारे पर एक-एक तो उसके सामने वाले बेंच पर बीच में एक परीक्षार्थी को बैठाया जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Fri, 28 Jan 2022 12:06 AM (IST)Updated: Fri, 28 Jan 2022 12:11 AM (IST)
इंटर परीक्षा में त्रिभुजाकार में बैठेंगे परीक्षार्थी
इंटर परीक्षा में त्रिभुजाकार में बैठेंगे परीक्षार्थी

जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास) : पहली फरवरी से होने वाली इंटर परीक्षा की तैयारी तेज कर दी गई है। शिक्षा विभाग भी तैयारियों को फाइनल टच देने में जुटा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार परीक्षा हाल में परीक्षार्थी त्रिभुजकार में बैठेंगे। एक बेंच पर दोनों किनारे पर एक-एक तो उसके सामने वाले बेंच पर बीच में एक परीक्षार्थी को बैठाया जाएगा। परीक्षा को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को स्थानीय श्रीशंकर इंटर स्तरीय विद्यालय में केंद्राधीक्षकों व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक डीईओ संजीव कुमार ने की, जिसमें केंद्रों पर बेंच-डेस्क की उपलब्धता की जानकारी ली गई।

loksabha election banner

डीईओ ने बताया कि पहली फरवरी से होने वाली इंटर बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। वीक्षण कार्य में लगभग 33सौ शिक्षकों को लगाया जाएगा, जिन्हें प्रतिनियुक्ति पत्र प्राप्त दिया गया। शिक्षकों को 29 जनवरी तक हर हाल में अपने केंद्र पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है, जो शिक्षक वीक्षण कार्य के लिए योगदान नहीं करेंगे उनके खिलाफ परीक्षा समिति नियमावली के तहत कार्रवाई की जाएगी। डीईओ ने बताया कि परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व केंद्रों पर सीसीटीवी को दुरुस्त करने को कहा गया है। साथ ही परीक्षार्थियों की वीडियो व फोटोग्राफी कराई जाएगी। 29 जनवरी को डीआरडीए सभागार में डीएम की उपस्थिति में केंद्राधीक्षकों व दंडाधिकारियों की बैठक होगी। इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले जिले के परीक्षार्थी :

कुल परीक्षार्थी : 53155

छात्र : 26593

छात्रा : 26562

अनुमंडल : सासाराम केंद्र की संख्या 33

संकाय छात्र छात्रा कुल

कला 7039 7839 14878

वाणिज्य 428 759 1187

विज्ञान 9853 2259 12112

व्यवसायिक 5 2 7 अनुमंडल : डेहरी केंद्र की संख्या 15

संकाय छात्र छात्रा कुल

कला 4149 4015 8126

वाणिज्य 640 249 889

विज्ञान 4509 1436 5945

व्यवसायिक 8 2 10 अनुमंडल : बिक्रमगंज सिर्फ छात्रा, केंद्र की संख्या 12

संकाय छात्रा

कला 7479

वाणिज्य 83

विज्ञान 2436

व्यवसायिक 3


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.