Move to Jagran APP

नकलचियों पर कसा शिकंजा, केंद्रों पर दुरुस्त की गई व्यवस्था

रोहतास। इस बार मैट्रिक परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने

By JagranEdited By: Published: Wed, 20 Feb 2019 06:09 PM (IST)Updated: Wed, 20 Feb 2019 06:09 PM (IST)
नकलचियों पर कसा शिकंजा, केंद्रों पर दुरुस्त की गई व्यवस्था
नकलचियों पर कसा शिकंजा, केंद्रों पर दुरुस्त की गई व्यवस्था

रोहतास। इस बार मैट्रिक परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शिकंजा कस दिया है। समिति ने नए नियम व कई निर्देश जारी कर रखा है, ताकि परीक्षार्थियों को नकल करने की संभावना न रहे। प्रशासन ने केंद्राधीक्षकों व मजिस्ट्रेटों को सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया है। नकल करते हुए अगर छात्र पाए जाते हैं, तो उन्हें नकल के स्वरूप के आधार पर दंड दिया जाएगा। परीक्षा को ले अधिकांश परीक्षार्थी व उनके अभिभावक देर शाम तक परीक्षा केंद्र वाले शहर में पहुंच गए। अधिकांश परीक्षार्थी अपने केंद्र पर भी गए, और वहां की व्यवस्था से अवगत हुए। वहीं केंद्रों पर परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था भी की गई। केंद्राधीक्षकों की मौजूदगी में कर्मी व शिक्षक क्रमवार परीक्षार्थियों का रौल सीट चस्पा करने में व्यस्त रहे। परीक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश :

loksabha election banner

- परीक्षार्थी चप्पल पहनकर ही परीक्षा देने जाएंगे

- परीक्षा शुरू होने से दस मिनट पहले तक ही परीक्षार्थियों का लिया जाएगा प्रवेश

- प्रत्येक केंद्रों पर सीसीटीवी व वीडियोग्राफी

- केंद्र के चारों तरफ निषेधाज्ञा लागू

- केंद्र के समीप संचालित फोटो स्टेट की दुकानें रहेगी बंद

- परीक्षार्थियों की अनिवार्य रूप से तलाशी ली जाएगी

- परीक्षा केंद्र के अंदर सुबह नौ बजे से परीक्षार्थियों का प्रवेश प्रारंभ

- केंद्राधीक्षकों के सहयोगी को परिचय पत्र अनिवार्य

- प्रत्येक कमरे में दो वीक्षक की प्रतिनियुक्ति

- परीक्षार्थियों व वीक्षकों को मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध

- प्रति बेंच दो परीक्षार्थी बैठेंगे

- सिर्फ केंद्राधीक्षक ले जाएंगे साधारण मोबाइल फोन

- 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की होगी तैनाती कदाचार का स्वरूप दंड

- मोबाइल मिलने पर- परीक्षा से एक वर्ष के लिए निष्कासन

- चिट पुर्जा मिलने पर- परीक्षा से एक वर्ष के लिए निष्कासन

- दूसरे छात्र से नकल करने पर- परीक्षा से एक वर्ष के लिए निष्कासन

- केंद्र पर हंगामा मचाने पर- वर्तमान परीक्षा रद व अगले दो वर्ष के लिए निष्कासन

- परीक्षा भवन में घातक हथियार पाए जाने पर : वर्तमान परीक्षा रद व अगले दो वर्ष के लिए निष्कासन

- उत्तर पुस्तिका लेकर भागने पर: वर्तमान परीक्षा रद व अगले दो वर्ष के लिए निष्कासन

- दूसरे के बदले परीक्षा देने पर :वर्तमान परीक्षा रद व अगले दो वर्ष के लिए निष्कासन

- परीक्षा भवन से प्रश्नपत्र बाहर ले जाने पर: परीक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई

- वीक्षक द्वारा कदाचार को बढ़ावा देने पर: परीक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई

परीक्षा शिड्यूल :

पहली पाली - 9.30 से 12.45 तक

परीक्षार्थियों को केंद्र पर पहुंचने का अंतिम समय - 9.20 दूसरी पाली - 2.00 से 5.15

परीक्षार्थियों को केंद्र पर पहुंचने का अंतिम समय- 1.50 महत्वपूर्ण नंबर :

डीएम : 9473191221

एसपी : 9431822978

डीडीसी : 9431818349

एसडीएम सासाराम : 9473191223

एसडीएम बिक्रमगंज : 9473191224

एसडीएम डेहरी : 9473191225

एसडीपीओ सासाराम : 9431800099

एसडीपीओ बिक्रमगंज : 9431800098

एसडीपीओ डेहरी : 94318 00100

डीईओ : 8544411806


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.