Move to Jagran APP

जिन केंद्रों पर पाया गया कदाचार, तो नपेंगे केंद्राधीक्षक : डीएम

????? 15 ??????? ?? ???? ???? 65 ??? ???????? ???? ??????? ?? ?? ?????? ?? ??????? ??????? ?????? ??? ??????????????? ? ????????????? ?? ???? ???? ???? ??????? ? ???? ??????? ???? ?? ??????? ??? ?? ??? ?????? ??????????????? ? ????????????? ?? ??????????? ??????? ????? ?????? ?? ??????? ??? ???

By JagranEdited By: Published: Sat, 12 Oct 2019 06:14 PM (IST)Updated: Sun, 13 Oct 2019 06:11 AM (IST)
जिन केंद्रों पर पाया गया कदाचार, तो नपेंगे केंद्राधीक्षक : डीएम
जिन केंद्रों पर पाया गया कदाचार, तो नपेंगे केंद्राधीक्षक : डीएम

रोहतास। आगामी 15 अक्टूबर को होने वाली 65 वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को ले शनिवार को स्थानीय डीआरडीए सभागार में केंद्राधीक्षकों व दंडाधिकारियों की बैठक डीएम पंकज दीक्षित व एसपी सत्यवीर सिंह ने संयुक्त रूप से की। जिसमें केंद्राधीक्षकों व दंडाधिकारियों को कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजन संबंधी कई निर्देश दिए गए।

loksabha election banner

डीएम ने कहा कि 15 अक्टूबर को जिले के 25 केंद्रों पर 12 से दो बजे तक 65 वीं बीपीएससी पीटी की परीक्षा होगी। परीक्षा को कदाचार मुक्त हो इसकी जवाबदेही केंद्राधीक्षकों की होगी। यदि जिस केंद्र पर कदाचार पाया गया तो वीक्षक के साथ-साथ केंद्राधीक्षक पर सबसे पहले कार्रवाई होगी। वीक्षक परीक्षार्थियों के ओएमआर व पेपर नंबर को अवश्य अंकित करेंगे। परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटे पहले परीक्षार्थी अपने केंद्र पर अवश्य पहुंचेंगे। परीक्षार्थियों को मोबाइल, कैलकुलेटर, नोट्स बुक समेत वैसे सभी सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा, जो परीक्षा नियमावली के तहत जारी है। वर्जित सामान अंदर परीक्षार्थी नहीं ले जाएं इसे दंडाधिकारी व सुरक्षा कर्मी सुनिश्चित करेंगे। यदि कदाचार को बढ़ावा देने में जिन वीक्षकों या केंद्राधीक्षकों की संलिप्तता पाई जाएगी, उन पर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि यह परीक्षा एक पाली में आयोजित होगी। सासाराम के 17 व डेहरी में आठ केंद्र बनाए गए हैं।

पुरूष के अलावा महिला दंडाधिकारी व सुरक्षा कर्मी की तैनाती भी केंद्रों पर की गई है। जिसमें 18 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। बैठक में अपर समाहर्ता लाल बाबू सिंह, डीआरडीए निदेशक मो. मुमताज आलम, प्रभारी डीएसओ सूर्यकांत प्रेम, सदर एएसपी ह्दयकांत, सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता, बिक्रमगंज एसडीएम विजयंत, डेहरी के लाल ज्योतिनाथ शाह देव, बिक्रमगंज के डीएसपी राज कुमार, डेहरी के संजय कुमार, डीईओ प्रेमचंद्र, डीपीओ सुमन शर्मा,परीक्षा विभाग के सहायक उमेश कुमार के अलावा सभी बीडीओ, सीओ व केंद्राधीक्षक शामिल थे।

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा :

केंद्र नाम परीक्षार्थियों की संख्या

सासाराम :

श्रीशंकर कॉलेज तकिया 450

श्रीशंकर उमावि तकिया 900

शेरशाह कॉलेज 900

एबीआर फाउंडेशन स्कूल 1000

ऑक्सफोर्ड कॉन्वेंट स्कूल 500

शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय 800

उच्च विद्यालय चौखंडी पथ 350

बाल विकास विद्यालय 1000

संत पॉल स्कूल 650

प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल 500

रोहतास महिला महाविद्यालय 500

रमा जैन बालिका उमावि 700

एसपी जैन कॉलेज 400

बुद्धा मिशन पब्लिक स्कूल 500

संत शिवानंद जी तीर्थ कॉलेज 600

डीएवी पब्लिक स्कूल अदमापुर 1350 डेहरी :

जवाहर लाल नेहरू कॉलेज 900

राष्ट्रीय उमावि डिलियां 700

रमा रानी बालिका उमावि 650

उच्च विद्यालय डेहरी 650

महिला कॉलेज डालमियानगर 650

उमावि डालमियानगर 950

आरके सिंह इंटर कॉलेज डालमियानगर 800

डीएवी पब्लिक स्कूल कटार 700


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.