Bihar: बिक्रमगंज में दस हजार की रिश्वत लेते चकबंदी पदाधिकारी गिरफ्तार, दलाल भी पकड़ाया; पटना ले गई निगरानी टीम

Bihar Crime चकबंदी पदाधिकारी ने लिपिक से 52 हजार 884 रुपये का भुगतान करने के लिए 12 हजार रुपये रिश्वत मांगे थे। जिसके बाद पीड़ित ने निगरानी विभाग को शिकायत की। सत्यापन के बाद आरोपी चकबंदी पदाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया।