Move to Jagran APP

जुलाई में हुई 172.27 मिमी बारिश, पिछले वर्ष का टूटा रिकॉर्ड

?? 12 ????? ?? ??? ??? ????? ?? ???? ????? ??? ??? ????? ?? ??????? ??? ??? ??? ???????? ??? ??? ?? ????? ?? ?????? 172.27 ???????? ?? ????? ??? ? ???? ????? 12 ????? ??? ?? ???? ?? ??????? ??? ????

By JagranEdited By: Published: Sat, 13 Jul 2019 05:27 PM (IST)Updated: Sun, 14 Jul 2019 06:35 AM (IST)
जुलाई में हुई 172.27 मिमी बारिश, पिछले वर्ष का टूटा रिकॉर्ड
जुलाई में हुई 172.27 मिमी बारिश, पिछले वर्ष का टूटा रिकॉर्ड

रोहतास। गत 12 दिनों से हुई तेज बारिश के चलते जुलाई में औसत बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है। शुक्रवार देर शाम तक बारिश का आंकड़ा 172.27 मिलीमीटर तक पहुंच गया। यानी मात्र 12 दिनों में गत वर्ष का रिकॉर्ड टूट गया। गत वर्ष 63.6 मिलीमीटर बारिश हुई थी। हालांकि इस माह में औसतन बारिश 310 मिलीमीटर मानी जाती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी एक-दो दिन और बारिश की उम्मीद है। जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार बूंदाबांदी के कारण अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री तक आ गया है। जबकि न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री तक खिसक गया है, जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिली है।

loksabha election banner

सोन का जलस्तर घटना-बढ़ना जारी :

गत एक सप्ताह के दौरान इंद्रपुरी बराज से एक लाख 73 हजार 975 क्यूसेक पानी सोन नदी में बहाना गया। चार दशक से लंबित इंद्रपुरी जलाशय का निर्माण नहीं होने के चलते सोन नदी में पानी बेकार बहाना पड़ता है। जल संसाधन विभाग के मॉनिटरिग सेल के अनुसार शनिवार को इंद्रपुरी बराज पर ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र से 61398 क्यूसेक पानी पहुंचा। जिसमें 46372 कयुसेक पानी सोन नदी में छोड़ना पड़ा। इसी प्रकार शुक्रवार को 62585 में से 43666, गुरुवार को 45043 में से 31430, बुधवार को 48002 में से 42347 मंगलवार को 57528 में से 44882 क्यूसेक पानी सोन नदी में बेकार बहाना पड़ा। कार्यपालक अभियंता भवनाथ सिंह के अनुसार इंद्रपुरी जलाशय योजना के निर्माण के लिए सरकार सतत प्रयत्नशील है। चार दशक से लंबित इस महत्वाकांक्षी जलाशय के निर्माण का प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है। इसके निर्माण से पानी की बर्बादी रुकेगी और सोन कमांड क्षेत्र के आठ जिलों को सालों भर खेतों को पानी दिया जा सकेगा। साथ ही 250 मेगावाट बिजली का भी उत्पादन होगा। नहरों के टेल एंड तक पहुंचा पानी

इंद्रपुरी बराज से सोन नहरों में पानी की आपूर्ति टेल एंड तक किया जा रहा है। फिलवक्त बराज पर ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र से पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंच रहा है। बराज से पूर्वी संयोजक नहर को 4360 व पश्चिमी संयोजक नहर में 8626 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। शनिवार को रिहंद जलाशय से 3562 व बाणसागर जलाशय से 2847 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इनसेट जुलाई में बारिश की स्थिति

तिथि बरसात

सात 66.2

आठ 24

नौ 28.6

10 1.87

11 16.6

12 3.2 इनसेट

बराज से सोन में छोड़ा गया पानी

तिथि - जल प्रप्ति- सोन में छोड़ा

सात 17486 -4948

आठ- 14074 - 1530

नौ - 57528-44982

10 - 48002 - 42347

11 - 45043-31430

12 - 62585 - 4366

13 - 61398-46372


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.