Move to Jagran APP

नामांकन प्रक्रिया संपन्न, सात विस क्षेत्र में 112 उम्मीदवार मैदान में

लीड -सबसे अधिक सदर में 26 कसबा में 24 धमदाहा में 21 रूपौली में 18 बनमनखी में 16 बायसी म

By JagranEdited By: Published: Wed, 21 Oct 2020 08:14 PM (IST)Updated: Thu, 22 Oct 2020 05:06 AM (IST)
नामांकन प्रक्रिया संपन्न, सात विस क्षेत्र में 112 उम्मीदवार मैदान में

लीड:

loksabha election banner

-सबसे अधिक सदर में 26, कसबा में 24, धमदाहा में 21, रूपौली में 18, बनमनखी में 16, बायसी में 12 एवं अमौर में 11 उम्मीदवार

-- पूर्णिया सदर और बनमनखी विधानसभा क्षेत्र से 1-1 नामकंन रद

-कसबा से सबसे अधिक 8 प्रत्याशियों के नामांकन हुए रद

जागरण संवाददाता, पूर्णिया :

पूर्णिया। तीसरे व अंतिम चरण में जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन प्रक्रिया संवीक्षा के साथ संपन्न हो गई। बुधवार को संवीक्षा के दौरान पूर्णिया सदर विस क्षेत्र एवं बनमनखी से एक-एक अभ्यर्थी का नामांकन रद किया गया। इसके अलावा कसबा विधान सभा में सबसे ज्यादा 8 तो धमदाहा और रुपौली विधानसभा क्षेत्र में 3-3 उम्मीदवार का नामांकन रद हुआ है।

संवीक्षा के बाद सबसे अधिक पुर्णिया सदर में 26, कसबा में 24, धमदाहा में 21, रूपौली में 18, बनमनखी में 16, बायसी में 12 एवं अमौर में 11 उम्मीदवार बचे हैं। अब नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर है जबकि 7 नवंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी तथा उसी दिन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा।

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया की समाप्ति के बाद चुनाव प्रेक्षकों की मौजूदगी में बुधवार को अभ्यर्थियों के नामों की संवीक्षा की गई। इस दौरान जिले से सात विधानसभा क्षेत्र में नामांकन करने वाले 128 में से 16 उम्मीदवारों का पर्चा रद हो गया। सात विधानसभा क्षेत्र चुनाव में अब 112 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हुए हैं। वहीं अमौर और बायसी विधानसभा क्षेत्र में एक भी नामांकन पत्र रद नहीं हुआ है। ----------------------------------

प्रत्याशियों की सूची 56 -अमौर विधानसभा 1. हाजी अब्दुल जलील मस्तान- कांग्रेस

2. अख्तरुल इमाम एआईएमआईएम

3. सबाजफर जदयू प्रत्याशी

4. झलकेश्वर गुप्ता जन अधिकार पाटी

5. मनोज निषाद -जाप

6. उपेन्द्र यादव- एनसीपी

7. मो हसीब-जीडीआर

8 . घायल परवाना- निर्दलीय

9 . मजहरूल बारी निर्दलीय

10. मतीउर्रहमान -निर्दलीय

11. गुलाम मोहम्मद -निर्दलीय

... 57 -बायसी विधानसभा 1. हाजी अब्दुस सुबहान

2. सैयद रूकनुद्दीन अहमद- एआइएमआइएम

3. बिनोद यादव -भाजपा

4. इसराईल आजाद जन अधिकार पार्टी

5. फिरोज आलम- एनसीपी

6. राशिद रजा- निर्दलीय

7. गुलाम सरवर- निर्दलीय

8. शहनवाज आलम- ऑल इंडिया मजलिस ए इंकलाब ए मिल्लत

9. नवल किशोर विश्वास- निर्दलीय

10. सर्वेश कुमार -निर्दलीय

11. नौशाद आलम- निर्दलीय

12. मो हसीब आलम -जनता दल राष्ट्रवादी

.... 58 -कसबा विधानसभा - 1 .अफाक आलम - कांग्रेस

2. प्रदीप कुमार दास- भाजपा

3. कुमार साहेब - सत्य बहुमत पार्टी

4. प्रधान कुमार सिंह- राष्ट्रीय जान शक्ति (सेक्युलर)

5. बमबम साह- सर्वजन पार्टी

6. मनोज मेहता- एंटी करप्शन डायनमिक पार्टी

7.मो.नूरूल हक - सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया

8. राजेंद्र यादव - हम

9. हयात असरफ- द प्लुरल्स पार्टी

10. शक्तिनाथ यादव- राइट टू रिकॉल

11. शहबाज आलम- एआईएमआईएम

12. संतोष कुमार- राष्ट्रवादी जनता पार्टी

13. सरफराज अहमद- निर्दलीय

14. मो.इत्तेफाक आलम- निर्दलीय

15. मो.ममरोज आलम- निर्दलीय

16.मो वसीम - निर्दलीय

------------------------

.... 59 बनमनखी विधानसभा(सुरक्षित) 1 .कृष्ण कुमार ऋषि- भाजपा

2. उपेन्द्र शर्मा- राजद

3.संजीव कुमार उर्फ सोना पासवान- जाप

4. कुमार जी- लोजपा

5. नित्यानंद पासवान- समता पार्टी

6.उमेश ऋषि- जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी

7 .सुभाषचंद्र पासवान- शिवसेना

8. लखन कोरियार- अपना अधिकार पार्टी

9. डा. कृष्णा कुमारी-द प्लूरल्स पार्टी

10 . रामसेवक ऋषि- अपना किसान पार्टी

11. दीपनारायण ऋषि-राष्ट्रीय सेवादल पार्टी

12. विनोद ऋषि- भारतीय महासंघ पार्टी

13 . चंदन भारती -निर्दलीय

14. श्यामदेव पासवान- निर्दलीय

15 . गुजाय उर्फ छोटू ऋषि- निर्दलीय

... 60-रुपौली विधानसभा 1. बीमा भारती- जदयू

2 .ब्रजनंदन पोद्दार- बहुजन समाज पार्टी

3. विकास चंद्र मंडल- सीपीआइ-महागठबंधन

4 . शंकर सिंह- लोजपा

5 .उषा देवी-भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी

6 .मो कमरुजमा- राष्ट्रीय सेक्युलर मजलीस पार्टी

7 . दीपक कुमार शर्मा- जन अधिकार पार्टी, लोकतांत्रिक

8 . रूबी कुमारी उर्फ रूबी मंडल- वंचित समाज पार्टी

9 . वीरेंद्र कुमार - जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट)पार्टी

10 . सिकंदर सिंह - राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी

11 .अभय सिंह- निर्दलीय

12 .कलाधर प्रसाद मंडल-निर्दलीय

13 . नीलम देवी-निर्दलीय

14 .प्रेम प्रकाश मंडल- निर्दलीय

15 . मनोज कुमार भारती- निर्दलीय

-------------------- 61 -धमदाहा विधानसभा 1 . मो. गैसुल आजम- एनसीपी

2 . दिलीप कुमार यादव- राजद

3 . योगेंद्र कुमार उर्फ योगी साह- लोक जनशक्ति पार्टी

4 . लेसी सिंह- जदयू

5 . रमेश कुमार मेहता उर्फ रमेश कुशवाहा- रालोसपा

6 . किशोर कुमार- लोक शक्ति पार्टी

7 . चक्रधर पासवान- पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक

8 .विमल राय- भारतीय लोक मत

9 . ब्रहमचारी व्यास नंदन- जनतादल राष्ट्रवादी पार्टी

10 . राम कुमार- एंटी करप्शन डायनामिक पार्टी

11 . शैयद शाह इकबाल आलम-निर्दलीय

12 .आशीष अनुज- निर्दलीय

13 . दीपक पोद्दार -निर्दलीय

14 .मनीष कुमार यादव- निर्दलीय

15 .ब्रजेश कुमार ठाकुर उर्फ बी के ठाकुर- निर्दलीय

16 . विदेश्वरी शर्मा- निर्दलीय

17 . संजीत कुमार-निर्दलीय

18 . सुभाष कुमार रजक -निर्दलीय ... 62 -पूर्णिया सदर - 1. विजय खेमका- भाजपा

2. इंदु सिन्हा - कांग्रेस

3. मो असलम आजाद- एनसीपी

4. विद्यानंद मेहता- रालोसपा

5. विजय उरांव- सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया

6. मनोज ठाकुर- भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी

7. मिहिर आनंद- जनता पार्टी

8. रविद्र कुमार सिंह- जनतांत्रिक विकास पार्टी

9. संजय सिंह- अपना किसान पार्टी

10. अनीषा प्रीति- द प्लुरल्स पार्टी

11. अब्दुल सुभहान- भारतीय जनतांत्रिक जनता दल

12. विनोद सिंह- आम जनता पार्टी,राष्ट्रीय

13. प्रदीप कुमार- अंगिका समाज पार्टी

14. शेख अकबर अली- जनता दल सेक्युलर

15. अशोक कुमार सिंह- निर्दलीय

16. नीरज कुमार सिन्हा- निर्दलीय

17. श्याम मोहन झा- निर्दलीय

18. नित्यानंद चौधरी- निर्दलीय

19. राजेश कुमार ठाकुर- निर्दलीय

20. सुमित कुमार- निर्दलीय

21. चन्द्रभानु कुमार, निर्दलीय

22. खुर्शीद- निर्दलीय

23. अजय स्वर्ण- निर्दलीय

24. राजेश कुमार निराला- निर्दलीय

25. पंकज कुमार- निर्दलीय


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.