जागरण संवाददाता, पूर्णिया : एनसीसी निदेशालय, बिहार एवं झारखंड, परिवहन विभाग तथा एनसीसी उड़ान के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम के तहत 35 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा कटिहार, अररिया, किशनगंज व पूर्णिया में यह अभियान चलाया। शहर में 35 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा पंचमुखी हनुमान मंदिर लाइन बाजार के समीप यह अभियान चलाया गया । 35 बिहार बटालियन के समादेशी पदाधिकारी कर्नल के. एस. ए.खादर ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि सरकार सड़क सुरक्षा और कोविड को लेकर पूरी तरह से सजग है। सरकार इसके प्रति आम लोगों को भी जागरूक करने को बचनबद्ध है। इसके तहत सरकार कई तरह की जागरूकता अभियान चला रही है। अब भी लोगों में जागरूकता की कमी है, इसलिए एन सी सी कैडेटों को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मौके पर उपस्थित नायब सूबेदार निषाद मुहम्मद और हवलदार राकेश कुमार की अगुवाई में कैडेटों द्वारा सड़क से गुजरने वाले वाहनों को रोक कर लोगों को जागरूक करते हुए हेलमेट,और सीट बेल्ट लगाने का अनुरोध किया। म साथ ही यह भी बताया कि जीवन आपकी है और इसे सुरक्षित रखना भी आपका ही कर्तव्य है।लोगों को सुरक्षित रहे हेलमेट और सीट बेल्ट के साथ मास्क भी पहनने को प्रेरित किया। एनसीसी कैडेटों ने साइकिल पर लाइट रिफलेक्टर स्टीकर लगा कर लोगों को जागरूक किया, ताकि रात्रि में दूर से आ रही गाड़ियों की रोशनी में यह पता चल सके कि आगे साइकिल जा रही है। इस अवसर पर 35 बिहार के प्रशासनिक पदाधिकारी ले. कर्नल मनीष वर्मा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर के साथ पुलिस कर्मी भी मौजूद थे।
a