Move to Jagran APP

डेढ़ किलो स्मैक के साथ छह तस्कर गिरफ्तार

पूर्णिया। नशा मुक्त पूर्णिया अभियान के तहत पुलिस ने स्मैक तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। प

By JagranEdited By: Published: Wed, 03 Mar 2021 09:11 PM (IST)Updated: Wed, 03 Mar 2021 09:11 PM (IST)
डेढ़ किलो स्मैक के साथ छह तस्कर गिरफ्तार
डेढ़ किलो स्मैक के साथ छह तस्कर गिरफ्तार

पूर्णिया। नशा मुक्त पूर्णिया अभियान के तहत पुलिस ने स्मैक तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने 1.550 किलोग्राम स्मैक (अनुमानित बाजार मूल्य 80 लाख रुपये) के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

loksabha election banner

गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम बंगाल से स्मैक की खेप लाने के दौरान पुलिस ने दो कार पर सवार स्मैक तस्करों को स्मैक की खेप के साथ दबोचा। इसका मुख्य सरगना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के सुदीन चौक निवासी अमन सिंह है। वह कई आपराधिक वारदात में संलिप्त है। वह बंगाल से स्मैक की खेप लाकर पुड़िया तैयार कर पूर्णिया के अलावा अन्य जिलों में सप्लाई करता है। उसके अलावा सहायक खजांची थाना क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी अमृत कुमार उर्फ साजन, सत्यम कुमार सिंह, रतन मोहन सिंह, धमदाहा थाना क्षेत्र के मोगलिया पुरनदाहा निवासी अविनाश कुमार उर्फ आकाश वहीं बनमनखी के पिपरा निवासी अमित कुमार उर्फ जयशंकर को गिरफ्तार किया गया है। तस्करी में उपयोग किए जा रहे एक बीआर 11पीसी 3986 रजिस्ट्रेशन नंबर का स्कॉर्पियो और बीआर 11एआर 9675 रजिस्ट्रेशन नंबर का स्वीफ्ट कार और आठ मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।

एसपी दया शंकर ने बताया कि स्मैक के साथ सभी तस्करों को केनगर थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों में अमन कुमार सिंह जिला में स्मैक कारोबार का मुख्य सरगना है। उस पर लूट, हत्या, रंगदारी जैसे कई मामला दर्ज है। पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने कहा कि वे बंगाल की गार्डन एवं अन्य जगहों से खरीदकर ला रहा था। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में पुलिस को स्मैक कारोबार से जुड़े लोगों का सुराग मिले हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। बंगाल में जिस कारोबारी से स्मैक खरीदारी की गई थी उसके बारे में भी पुलिस को पता चला है। पुलिस अब बंगाल में बैठकर सप्लाई देने वाले सप्लायर को दबोचने के लिए काम कर रही है। सदर एसडीपीओ आनंद पांडेय के नेतृत्व में तैयार टीम में केनगर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, कसबा थानाध्यक्ष चंदन ठाकुर, पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार झा, संजय कुमार सिंह, विजय प्रकाश, मुकेश कुमार मंडल सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।

=======

12 घंटे से पुलिस लगातार कर रही थी रेकी

बंगाल से स्मैक की खेप लेकर आने वाले तस्करों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस 12 घंटे से लगातार रेकी कर रही थी। सूचना के आधार पर पुलिस मंगलवार की सुबह तीन बजे से ही काम कर रही थी। बंगाल से खेप लेकर चलने के बाद पुलिस अलर्ट मोड में थी। तस्कर एक गाड़ी से रेकी कर रहा था और दूसरी गाड़ी से स्मैक तस्करी कर लाया जा रहा था। मामले में पुलिस ने बताया कि दोनों गाड़ी पर सवार तस्कर ब्लूटूथ से आपस में बातचीत कर रहे थे ताकि किसी तरह सर्विलांस पर नहीं आ सके।

========

हाल के दिनों पकड़ी गई है स्मैक की कई खेप

केस 1:- बनमनखी थाना पुलिस ने 1 मार्च को 12.290 ग्राम स्मैक के साथ सात तस्कर को गिरफ्तार किया था। तस्करों के पास से दो पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया था। केस 2:- सदर थाना क्षेत्र के खटालपट्टी में 17 जनवरी को 16 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने तीन महिला तस्कर को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार तीनों महिला घर में स्मैक रखकर कारोबार करती थी। केस 3:- सहायक खजांची थाना पुलिस ने 2 फरवरी को कांग्रेस कार्यालय के पास छापेमारी कर 26.5 ग्राम स्मैक के साथ पांच कारोबारी को गिरफ्तार किया था। इसमें मुख्य कारोबारी राजीव रंजन के अलावा पिटू कुमार, अनिकेत कुमार, गिरींद्र राय, संजीव चौधरी की गिरफ्तारी हुई थी। केस 4:- मरंगा थाना पुलिस ने 12 फरवरी को 6.70 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर रामनगर निवासी मुकेश कुमार उर्फ भोला और मनोज कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.