Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दो साल पहले बनी सड़क पानी के दबाव से टूटी, आवागमन बाधित

पूर्णिया। सिघिया पंचायत के सिघिया हाट से प्रेमनगर तक बनी पक्की सड़क माधोनगर बालूघाट के

By JagranEdited By: Updated: Tue, 21 Jul 2020 06:17 AM (IST)
Hero Image
दो साल पहले बनी सड़क पानी के दबाव से टूटी, आवागमन बाधित

पूर्णिया। सिघिया पंचायत के सिघिया हाट से प्रेमनगर तक बनी पक्की सड़क माधोनगर बालूघाट के समीप बाढ़ के पानी के दबाव से करीब दो सौ मीटर तक ध्वस्त हो गयी है। सड़क के टूट जाने से उस पथ में आवागमन बाधित हो गया है। उस क्षेत्र के कई गांवों के लोगों के समक्ष प्रखंड मुख्यालय आने के लिए अब लंबी दूरी तय करने की मजबूरी है। लोखों की लागत से दो वर्ष पूर्व ही मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत उक्त सड़क का निमर्ण किया गया था। लेकिन लगातार बारिश के कारण यह सड़क कट गई है। मुखिया गंगाराम टुड्डू, सरपंच बिपिन चौधरी ग्रामीण चन्द्रकिशोर हेम्ब्रम, श्याम मुर्मू, अरुण टुड्डू, कमलेश मरंडी, बाबूलाल हांसदा सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। जहां सड़क पर अधिक मिट्टी की जरूरत थी वहां पर्याप्त मिट्टी नही दिया गया। जहां पुल निर्माण होना था वहां पर पुल नहीं बनारया गया। जिससे सड़क बारिश के पानी का दबाव झेल नहीं सकी और दो सौ मीटर तक टूट गई। सड़क टूटने से पांच हजार की आबादी के समक्ष आवागमन की समस्या खड़ी हो गई है।