Move to Jagran APP

महर्षि मेंही परमहंसजी महाराज की जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

महर्षि मेंही परमहंसजी महाराज की जंयती पर जिले के विभिन्न हिस्सों में शोभायात्रा निकाली गयी। जलालगढ़ में जब तक सूरज चांद रहेगा-महर्षि मेंहीं का नाम रहेगा। आज क्या है-महर्षि मेंहीजी का जन्मदिवस जैसे नारे लगाए जा रहे थे। जलालगढ़ के सत्संग मंदिर आदर्श ग्राम गेंहूंवा किला स्थित सत्संग आश्रम चक एकम्बा कुटी सौंठा सत्संग आश्रम आदि आश्रम व मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गई ।

By JagranEdited By: Published: Sun, 15 May 2022 08:00 PM (IST)Updated: Sun, 15 May 2022 08:02 PM (IST)
महर्षि मेंही परमहंसजी महाराज की जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा
महर्षि मेंही परमहंसजी महाराज की जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

जागरण टीम पूर्णिया। महर्षि मेंही परमहंसजी महाराज की जंयती पर जिले के विभिन्न हिस्सों में शोभायात्रा निकाली गयी। जलालगढ़ में जब तक सूरज चांद रहेगा-महर्षि मेंहीं का नाम रहेगा। आज क्या है-महर्षि मेंहीजी का जन्मदिवस जैसे नारे लगाए जा रहे थे। जलालगढ़ के सत्संग मंदिर, आदर्श ग्राम गेंहूंवा, किला स्थित सत्संग आश्रम, चक, एकम्बा कुटी, सौंठा सत्संग आश्रम, आदि आश्रम व मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गई ।

loksabha election banner

मौके पर महर्षि मेंहीं की तस्वीर को आकर्षक रूप से बनाए गए रथ में स्थापित किया गया था । बनमनखी में 20 वीं सदी के महान संत महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की 138 वीं जयंती पूरे प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही श्रद्धाभाव व उल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर महर्षि मेंही के तैलीय चित्र को गाड़ियों पर सजाकर गाजेबाजे के साथ पब्लिक स्कूल कबीर नगर, राधानगर, हनुमान नगर, शिक्षा नगर, नेहरू चौक, बस स्टैंड सहित ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करवाया गया। शोभायात्रा में बच्चे-बूढ़े, जवान व महिलाएं अपने हाथों में सनातन धर्म का झंडा व तख्ती लिए नारे लगाते हुए चलते दिखे। इस आयोजन को सफल बनाने में अनमोल बाबा, उपेन्द्र बाबा, राजेंद्र बाबा, विशाल कुमार, अभिषेक आनंद, शंकर सोनी, मुखिया धिरेन्द भगत, सरपंच अरुण यादव, समिति दिलीप यादव, नंदन विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोग शामिल थे। हरदा में गुरु पूर्णिमा पर संतमत सत्संग भवन व संत शिरोमणि कबीर मठ में सत्संगप्रेमियों ने प्रभातफेरी निकाला गया। पूर्णिया पूर्व के हरदा के ठाढ़ा,कबैया,मरंगा,लालगंज सहित के,नगर प्रखंड के गंगेली,सतकोद रिया,मजरा,चपय,सहरा ,रहुआ,गोआसी के बिशहरिया गांवों में स्थित सत्संगप्रेमियों के द्वारा प्रभातफेरी निकाला गया। भवानीपुर में सत्संग मंदिर परिसर में रविवार को समारोह पूर्वक संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंसजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर परिसर में खुला भंडारा का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। रूपौली के टीकापटी, गोडियर, नयी नंदगोला, बैरिया, तेलडीहा, धूसर, श्रीमाता, डुमरी, बिरौली, लालगंज, मोहनपुर, मैनमा, डोभा, कांप आदि गांवों के सतसंग मंदिरों में महर्षि मेंही की जयंती के अवसर पर प्रभातफेरी निकाली गयी। इस अवसर पर सुरेश केशरी, बासुदेव चौधरी, पूर्व डाकपाल लक्ष्मण शरण, पूर्व सरपंच पृथ्वीचंद मंडल, शीतलाल महतो, योगेंद्र महतो, बनारसी साह, लखनदेव महतो, मुखिया विनीता देवी, सरपंच जूली देवी, अध्यक्ष रधुवंश प्रसाद जायसवाल, मंत्री सीताराम राय, कोषाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह, प्रहलाद कुमार, विजयकांत जायसवाल, कारू मंडल, पूरण राम, चंदन पंडित,जयकांत जायसवाल, रघु मंडल, उपेंद्र भगत, चंद्रानन्ह मंडल, संजय जायसवाल, हरिबोल यादव, मनकेश्वर रजक, जीवछ मंडल सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.