Move to Jagran APP

..और वीर सैनिकों के शहीद के गम में डूब गया बनमनखी

पूर्णिया। कश्मीर के पुलवामा शहर में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के गम पूरा देश में आ

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Feb 2019 10:29 PM (IST)Updated: Fri, 15 Feb 2019 10:29 PM (IST)
..और वीर सैनिकों के शहीद 
के गम में डूब गया बनमनखी
..और वीर सैनिकों के शहीद के गम में डूब गया बनमनखी

पूर्णिया। कश्मीर के पुलवामा शहर में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के गम पूरा देश में आक्रोश है। वहीं बनमनखी के लोग भी शहीदों के गम में डूब गया।

loksabha election banner

बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आयोजित शोकसभा में लोगों ने आतंकी हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए शहीद जवानों की दिवंगत आत्मा की शाति के लिए दो मिनट का मौन रखा। अनुमंडल मुख्यालय स्थित रेलवे दुर्गा मंदिर प्रागण में भाजपा नगर मंडल द्वारा आयोजित शोक सभा में शहीद जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। अभाविप द्वारा नेहरू चौक पर और गोरे लाल मेहता महाविद्यालय के प्रागण में प्राचार्य डॉ अनंत प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में शोक सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में भाजपा के नगर अध्यक्ष संतोष चौरसिया, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिलीप झा, अमितेश सिंह, रंजीत गुप्ता, सूरज गुप्ता, प्रभारी प्रमोद सिंह, अभाविप के शशि शेखर कुमार, डॉ कृष्णा कुमारी, अभिषेक आनंद, डॉ सीके आदि शामिल थे।

जल्द लिया जाना चाहिए बदला

संस, डगरुआ (पूर्णिया) : प्रखंड के बरसोनी और बेरियर चौक पर प्रखंड प्रमुख रीतेश कुमार के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च निकाले जाने से पूर्व शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। मार्च बरसोनी चौक से टॉल प्लाजा तक गया। मार्च में शामिल लोग भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि नारे लगा रहे थे। मौके पर प्रमुख ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है। सरकार को जल्द इसका बदला लेना चाहिए। मार्च में आत्मा अध्यक्ष दीप नारायण यादव, उपप्रमुख मोजाहिद सुल्तान, भाजपा मंडल अध्यक्ष सदानंद मंडल, समिति किशोर कुमार, राज कुमार भारती, दीपक कुमार मंडल, राजेश कुमार सिंह, देवकांत विश्वास आदि शामिल थे।

आतंकवादी हमारा कुछ बिगाड़ नहीं सकते

संस, श्रीनगर (पूर्णिया) : शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, मध्य विद्यालय गंगा भवन में श्रद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि आतंकवादी हमारे देश का कुछ बिगाड़ नहीं सकते। वे कायराना हरकत कर रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान को चुनौती देते हुए कहा कि हमारे बच्चे कलम ही नहीं हथियार भी चला सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग शहीद जवानों के परिवार के साथ हैं। इस मौके पर व्याख्याता जगदीश प्रसाद यादव, तारकेश्वर गुप्ता, नरेश साह, विजय आनंद, जय प्रकाश नायक, शैल कुमारी, निरंजना कुमारी, जयमाला कुमारी, सिंधु साहा, लिपिक अरविंद कुमार आदि उपस्थित थे।

भवानीपुर में बच्चों ने निकाला कैंडल मार्च

संस, भवानीपुर (पूर्णिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस और पत्रकारों ने शहीदों को कैंडल जलाकर श्रद्धाजलि अर्पित की। दो मिनट मौन धारण कर शहीदों की आत्मा को शाति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर एसआइ बुद्धदेव तिवारी, सशस्त्र बल मुकेश कुमार, कृष्णा कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरएन सिन्हा, सुजीत सिंह, रौशन कुमार, मृत्युंजय कुमार रमन, स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी अमित कुमार, जुबेर आलम, परवेज आलम आदि मौजूद थे।

दूसरी ओर शहीद भगत सिंह पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा प्रार्थना सभा में दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया गया। इसके बाद विद्यालय के सभी शिक्षक और बच्चों ने कैंडल मार्च निकाला। मार्च का नेतृत्व विद्यालय निदेशक मिथुन कुमार ने किया।

शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

संस, बी कोठी (पूर्णिया) : प्रखंड क्षेत्र के तमाम विद्यालयों, पार्टी कार्यालय और गांवों में शोकसभा आयोजित कर शहीद सैनिकों की आत्मा के शाति के लिए प्रार्थना की गई। साथ ही प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार से कैंडल मार्च निकाल बाजार भ्रमण किया गया। बस स्टैंड में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर काग्रेस के अमित कुमार भगत, नीरज कुमार, मो जॉनी, ओकील साह, निशात कुमार बौआ, मुखिया मुन्ना दास, विनोद कुमार दास, लालन पासवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष मंटू कुमार दास, महामंत्री गोपाल कुमार, योगेंद्र मंडल, उपाध्यक्ष सुशील कुमार निराला, नरेश कुमार मंडल आदि मौजूद थे।

जबतक सूरज चाद रहेगा शहीदों तेरा नाम रहेगा

संस, धमदाहा (पूर्णिया) : प्रखंड कार्यालय से कैंडल मार्च निकाला गया जो शहीद स्मारक स्थल पर आकर समाप्त हुआ। कैंडल मार्च के दौरान पूरा इलाका जबतक सूरज चाद रहेगा शहीदों तेरा नाम रहेगा, के नारों से गुंजायमान रहा। लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी जमकर लगाए। लोगों ने कहा कि देश का हर व्यक्ति शहीदों के साथ खड़ा है। अब याचना नहीं, रण का समय आ गया है। देश का हर नागरिक इस वक्त शहीद के परिजनों के साथ खड़ा है। सरकार को चाहिए कि पाकिस्तान पर सीधी कार्रवाई करते हुए शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दे। शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। वहीं श्रीराम सेवा संघ के सदस्यों ने भी कैंडल मार्च निकाला। सदस्यों ने मुख्य चौराहा स्थित हनुमान मंदिर प्रागण में दो मिनट का मौन रखा।

पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी

संस, जानकीनगर (पूर्णिया) : आदर्श मध्य विद्यालय चोपड़ा रामनगर के क्रीडा प्रागण में सार्वजनिक शोक सभा आयोजित की गई। शोकसभा में विभिन्न राजनीतिक दलों, सरकारी एवं गैर सरकारी संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं, पुलिस, विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। सभा में पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाए गए और शहीदों श्रद्धाजलि अर्पित की गई। दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शाति तथा गंभीर रूप से घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की ईश्वर से प्रार्थना की गई। देर शाम बाजार स्थित मा दुर्गा मंदिर के प्रागण से कैंडल मार्च निकाला गया। सभा में उपस्थित लोगों ने कहा कि हम देश के वीर सपूतों के साथ खड़े हैं। लोगों ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की माग सरकार से की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.