Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जलस्तर में वृद्धि को लेकर प्रशासन सतर्क, नाव का वितरण

पूर्णिया। नदी कटाव एवं जलस्तर में बढ़ोतरी को लेकर नदी किनारे स्थित काशीबाड़ी, अभयपुर, चं

By Edited By: Updated: Wed, 29 Jun 2016 03:02 AM (IST)
Hero Image

पूर्णिया। नदी कटाव एवं जलस्तर में बढ़ोतरी को लेकर नदी किनारे स्थित काशीबाड़ी, अभयपुर, चंदवार, हरिया, बढ़डिहा, सीसाबाड़ी गांव के लोगों की बेचैनी लगातार बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए सोमवार को अंचलाधिकारी विजय शंकर ¨सह द्वारा नदी किनारे पर स्थित लोगों के बीच नाव का वितरण किया गया ताकि सैलाब के समय किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े। हालांकि इन गांवों को नदी कटाव से बचाने के लिए सरकार की ओर पाइ¨लग का काम भी किया गया है। पाइ¨लग के काम को लेकर अभयपुर गांव के लोगों ने पहले नाराजगी भी जाहिर की थी। लोगों का आरोप था कि पाइ¨लग का कार्य मानक अनुसार नहीं किया गया है। इधर, नदी कटाव एवं जलस्तर में बढ़ोतरी को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है एवं बाढ़ को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी लगभग पूरी कर चुकी है।