Move to Jagran APP

अतिथि शिक्षकों के लिए पड़े 14,267 आवेदन

पूर्णिया। प्लस टू विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की बहाली के लिए आवेदन जमा लेने का कार्य सोमवार को सं

By JagranEdited By: Published: Mon, 04 Jun 2018 10:20 PM (IST)Updated: Mon, 04 Jun 2018 10:20 PM (IST)
अतिथि शिक्षकों के लिए पड़े 14,267 आवेदन
अतिथि शिक्षकों के लिए पड़े 14,267 आवेदन

पूर्णिया। प्लस टू विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की बहाली के लिए आवेदन जमा लेने का कार्य सोमवार को संपन्न हो गया। इसमें अंतिम दिन तक काउंटर पर 14 हजार 267 आवेदन जमा लिया गया। इसमें सबसे ज्यादा गणित विषय में 5069 आवेदन जमा हुए। इसके अलावा भौतिकी में 4303, केमेस्ट्री में 3962 और अंग्रेजी, जीव विज्ञान एवं वनस्पतिशास्त्र में 933 आवेदन जमा हुए। यह सभी आवेदन डीईओ कार्यालय में बनाए गए काउंटर पर जमा लिया गया। इसके अलावा डाक से भी आवेदन आया है। जो एक हजार से अधिक होगा। आवेदन जमा करने के लिए अंतिम दिन भी अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। आवेदन जमा लेने का शाम तक चलता रहा। अब नौ जून को मेधा सूची का प्रकाशन, 10 से 13 जून तक मेधा सूची के आलोक में चयनित अभ्यर्थियों से विद्यालय का विकल्प प्राप्त किया जाएगा। जिले के 45 प्लस टू विद्यालयों में छह विषयों में रिक्त 156 सीट पर अतिथि शिक्षकों की बहाली की जाएगी। 156 सीट में सबसे ज्यादा भौतिकी में 39 सीट, रसायन शास्त्र में 36 सीट, अंग्रेजी में 35, गणित में 35, वनस्पति विज्ञान में छह एवं प्राणीशास्त्र में पांच सीट है।

loksabha election banner

स्नातक प्रशिक्षित को प्रथम प्राथमिकता

जिले के प्लस टू विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की बहाली के लिए मेधा सूची में स्नातकोत्तर (एमए) प्रशिक्षित अभ्यर्थी जो एसटीईटी पेपर टू में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें मेधा सूची/ पैनल में प्रथम वरीयता दी जाएगी। प्लस टू स्तरीय विद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षक जिनकी आयु 65 वर्ष तक हो उन्हें द्वितीय वरीयता एवं स्नातकोत्तर प्रशिक्षित अभ्यर्थी को तृतीय वरीयता दी जाएगी। एमटेक, बीटेक योग्यताधारी बीएड प्रशिक्षित उम्मीदवारों को गणित, भौतिकी एवं रसायनशास्त्र विषय के लिए उपरोक्त तीनों श्रेणी में योग्य अभ्यर्थी की अनुपलब्धता की स्थिति में मेधा सूची में शामिल किया जाएगा। गणित, भौतिकी एवं रसायनशास्त्र विषय के लिए योग्य अभ्यर्थी की अनुपलब्धता की स्थिति में ही संबंधित विद्यालय में उपलब्ध रिक्ति एवं स्वीकृत पद की सूचना देते हुए एमटेक अथवा बीटेक योग्यताधारी अभ्यर्थियों की सेवा विभागीय अनुमोदन प्राप्त कर सुनिश्चित की जाएगी।

--इन विद्यालयों में है रिक्ति--

राजकीय उवि श्रीनगर-04

पार्वती मंडल उवि हरदा-02

उवि सहरा-04

उवि भोगा भटगामा-04

कलानंद उवि गढबनैली-04

उवि चंपानगर-04

उवि कन्हरिया-04

उवि सौरा-04

उवि इचालो- 04

उवि बायसी-05

उवि झौवारी-04

उवि कंजीया-04

उवि विद्यापुरी-04

बलदेव उवि भवानीपुर- 04

उवि रूपौली-04

उवि कुआड़ी-04

उवि अमारी-03

उवि मोगलिया पुरनदाहां-03

उवि मोजमपट्टी- 04

उवि भटोत्तर- 04

उवि टीकापट्टी- 03

उवि सरसी- 04

उवि औराही गो¨वदपुर- 04

उवि ढ़ोढ़ायपिपरा-03

उवि बुढि़या-04

उवि जलालगढ़-03

जिला स्कूल-03

बीबीएम-02

मां काली उवि मधुबनी-04

जेएलएनएस उवि गुलाबबाग-03

अनचित साह उवि बेलौरी-04

आरपीसी उवि सिटी-03

राजकीय कउवि-03

केडी कउवि कसबा-04

उवि विद्यालय कसबा-03

मातुराम कउवि बनमनखी-05

सुमरित उवि बनमनखी-03

प्रोकउवि रानीपतरा-01

प्रोकउवि गोकुलपुर-01

प्रोकउवि अमौर-03

प्रोकउवि बायसी-01

प्रोकउवि भवानीपुर-05

प्रोकउवि धमदाहा- 03

प्रोकउवि रूपौली-05

प्रोकउवि बड़हरी-02


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.