शादी के सीजन में सराफा बाजार ने दी खरीदारों का बड़ी राहत, जानें पटना में सोने और चांदी का दाम
चांदी का भाव 500 रुपये प्रति किलो लुढ़क गया। इसी तरह से सोना के भाव में भी 100 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आई। इस समय लग्न की खरीदारी चल रही है। वैवाहिक आभूषणों की मांग अच्छी निकल रही है।