Move to Jagran APP

Bihar News: सारण के धनकुबेर BDO के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा, 37 लाख के जेवरात समेत 10 भूखंड की डीड बरामद

बिहार की बिजिलेंस टीम ने सारण के तरैया ब्लॉक के बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह के ठिकानों से 37 लाख रुपये मूल्य का सोना-चांदी और 10 भूखंड की डीड बरामद किया है। बीडीओ के पास से निगरानी ने कुल 41.61 लाख रुपये मूल्य की अचल संपत्ति और 38 लाख रुपये मूल्य की चल संपत्ति बरामद की है। बिजिलांस टीम की यह कार्रवाई करीब पांच घंटे चली।

By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Thu, 02 Nov 2023 10:24 PM (IST)
Hero Image
तरैया बीडीओ के घर बिजिलांस टीम ने करीब पांच घंटे तक की छापेमारी। (सांकेतिक फोटो)
राज्य ब्यूरो, पटना। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने सारण जिले के तरैया ब्लॉक के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) कृष्ण कुमार सिंह के पटना, सारण और हाजीपुर के ठिकानों से 37 लाख रुपये मूल्य का सोना-चांदी और 10 भूखंड की डीड बरामद किया है।

बीडीओ के पास से निगरानी ने कुल 41.61 लाख रुपये मूल्य की अचल संपत्ति और 38 लाख रुपये मूल्य की चल संपत्ति बरामद की है। निगरानी विभाग ने 30 अक्टूबर को कृष्ण कुमार सिंह के खिलाफ आय से अधिक 65.86 लाख की संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा दायर किया था।

बिजिलांस के हाथ लगा खजाना

कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद बुधवार की रात बीडीओ के पटना, सारण और हाजीपुर के आवासों पर एक साथ छापेमारी की गई। निगरानी की कार्रवाई करीब पांच घंटे चली।

छापेमारी के दौरान काफी मात्रा में सोना-चांदी, दो दर्जन के करीब बैंक पासबुक और जमीन के 10 डीड बरामद किए गए।

37 लाख का सोना समेत ये चीजें बरामद

निगरानी ब्यूरो ने आधिकारिक जानकारी में बताया कि पांच घंटे चली छापेमारी में बीडीओ के वीरकुंवर सिंह कालोनी, हाजीपुर आवास से 79 हजार रुपये नकद के अलावा 37.25 लाख रुपये मूल्य का सोना-चांदी, विभिन्न बैंकों की 25 पासबुक, छह पालिसी में निवेश के दस्तावेज, 10 भूखंड में निवेश के डीड के अलावा अन्य संपत्ति भी बरामद की गई है।

रिश्वतखोरी से खड़ी की करोड़ों की संपत्ति

निगरानी ब्यूरो के अनुसार, कृष्ण कुमार सिंह ने स्वयं और परिवार के नाम पर काफी संपत्ति अर्जित की है। जिसकी जांच जारी है। समाचार लिखे जाने तक बीडीओ के पास से 41,61906 रुपये की अचल और 38.86 लाख रुपये की चल संपत्ति बरामद की जा चुकी थी। सूत्रों ने बताया कि बीडीओ और उनके स्वजन से आगे भी पूछताछ जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें: Bihar: 'झट से फॉर्म भरिए, फट से परीक्षा दीजिए और चट से नौकरी पाइये', शिक्षकों की नियुक्ति से गदगद दिखे तेजस्वी यादव

Sarkari Naukri: स्वास्थ्य विभाग के इन पदों पर निकलने वाली हैं बंपर वैकेंसी, यहां देख लें पूरी डिटेल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।