राते दीया बुताके पिया ..यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे का ये वीडियो मचा रहा धमाल
यू ट्यूब क्वीन और भोजपुरी फिल्मों की सुपर स्टार आम्रपाली दुबे का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो तो पुराना है लेकिन आम्रपाली ने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
पटना [जेएनएन]। यूट्यूब क्वीन और भोजपुरी फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को 'यूट्यूब सेंसेशन' के नाम से भी जाना जाता है। आम्रपाली को भोजपुरी सिनेमा में आए हुए तो सिर्फ चार साल ही हुए हैं लेकिन उनका जलवा सिर चढ़कर बोल रहा है।
आम्रपाली दुबे के सॉन्ग यूट्यूब पर सुपरहिट हैं और ऐसा ही एक सॉन्ग भोजपुरी फिल्म ‘सत्या’ का भी है, जो बिहार के हर कोने में फेमस है। आम्रपाली दुबे इस सॉन्ग में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ नजर आई हैं और ‘राते दिया बुताके’ शीर्षक का यह गाना यूट्यूब पर वेव म्यूजिक के चैनल पर सात करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है जबकि अलग-अलग प्लेटफॉर्म के आंकड़े को मिला लिया जाए तो इसे 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
वही वीडियो अब फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें वे ‘राते दिया बुताके’ गाने पर स्टेज पर डांस करती नजर आ रही हैं। आम्रपाली दुबे ने पिछले साल अक्टूबर में इस वीडियो को पोस्ट किया था और उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा था- पहली बार स्टेज पर ‘राते दिया बुताके’...परवेश लाल यादव की लवली कंपनी में
आम्रपाली की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उनकी 'निरहुआ चलल लंदन' रिलीज के लिए तैयार है और 'बॉर्डर' ईद पर रिलीज होगी। इसके अलावा, निरहुआ के साथ 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3' की शूटिंग चल रही है और उसके बाद वे 'शेर ए हिंदुस्तान' की शूटिंग करेंगी।
यही नहीं, आम्रपाली से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 'दुल्हन गंगा पार के' में खेसारी लाल, 'दिलवाला' में प्रदीप पांडे चिंटू और 'लव के लिए कुछ भी करेगा' में उनके प्रमोशनल सॉन्ग नजर आएंगे।इस तरह आम्रपाली दुबे अभी बिजी चल रही हैं।