Move to Jagran APP

वाणिज्य क्रिकेट क्लब ने जीता खिताब

राहुल (नाबाद 77 रन) और अमित कुमार (54) की शानदार बैटिंग की बदौलत वाणिज्या सीसी ने अदालतगंज सीसी को चार विकेट से हरा कर पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का खिताब अपने नाम कर लिया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 08 May 2018 07:10 PM (IST)Updated: Tue, 08 May 2018 07:10 PM (IST)
वाणिज्य क्रिकेट क्लब ने जीता खिताब
वाणिज्य क्रिकेट क्लब ने जीता खिताब

पटना। राहुल (नाबाद 77 रन) और अमित कुमार (54) की शानदार बैटिंग की बदौलत वाणिज्या सीसी ने अदालतगंज सीसी को चार विकेट से हरा कर पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का खिताब अपने नाम कर लिया। संजय गाधी स्टेडियम में पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में मंगलवार को संपन्न इस लीग के फाइनल मुकाबले में अदालतगंज सीसी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 35.1 ओवर में 184 रनों पर सिमट गई। जवाब में वाणिज्य सीसी ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए 24.2 ओवर में छह विकेट पर 189 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। वाणिज्य सीसी के कप्तान नीरज सहित टॉप-4 बल्लेबाज सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद राहुल और अमित ने मिल कर टीम को जीत दिला दी। अदालतगंज सीसी के दानिश नूर को उदीयमान प्लेयर का पुरस्कार दिया गया। खिलाड़ियों को पटना के पूर्व महापौर व जीएसी के अध्यक्ष श्याम बाबू राय, पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर, संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह, एनआइएस कोच प्रेम बल्लभ सहाय ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत लीग के संयोजक रूपक कुमार ने किया। इस मौके पर अंपायर आशुतोष कुमार, जसीम अहमद, राजेश रंजन और स्कोरर नीतेश कुमार और अनीस अहमद को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन अजय अंबष्ठ ने किया। इस अवसर पर पूर्व रणजी खिलाड़ी पवन कुमार, कुमकुम सिंह, रामसेवक सिंह, मनीष रंजन सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

loksabha election banner

संक्षिप्त स्कोर : अदालतगंज सीसी : 35.1 ओवर में 184 रनों पर ऑल आउट अतुल 60 रन, अभय कुमार 25, दानिश नूर 17, सौरभ 13, अभय 14, अतिरिक्त 34 नीरज 3/28, मो आकिफ 3/40, अमित कुमार 2/36, अमित कुमार लेफ्टी 1/27, संचित 1/26, वाणिज्या सीसी : 24.2 ओवर में छह विकेट पर 189 रन, राहुल नाबाद 77 रन, अमित कुमार लेफ्टी 54 रन, लोकेश 17, संचित 14 अभिषेक भारती 2/47, अतुल 2/47, अनुज 1/29।

127 सर्वाधिक व्यक्तिगत रन की पारी जेपीसीसी के गौतम ने खेली। विद्यार्थी के हषव‌र्द्धन ने 121 और यूथ यूनियन के अनिकेत ने 116 रन बनाए।

04 गेंदबाजों ने छह विकेट लिए, जिसमें पीरमुहानी के अनुराग 612, यूथ यूनियन के अनिकेत 614, वाणिज्य के अमित पांडेय 620, कंकड़बाग के अमन गोस्वामी 626 शामिल हैं

03 हैट्रिक जेपीसीसी के शिव 309, ब्लू स्टार के समीर 434, अदालतगंज के दानिश नूर 532 ने जमाई

353 रन एक पारी में सर्वाधिक स्कोर वाणिज्य ने कंकड़बाग के खिलाफ खड़ा किया। दूसरे स्थान पर सिटीजन 314 और तीसरे पर विद्यार्थी 312 रन रहा

32 रन लीग का सबसे न्यूनतम स्कोर बो¨रग रोड ने वाणिज्य के खिलाफ बनाया। वाइबीसीसी 33 रन और सिटी स्टूडेंट 55 रन ने भी अनचाहा रिकॉर्ड बनाया।

207 रन से सबसे बड़ी जीत सिटीजन ने वीनू मांकड़ क्लब के खिलाफ दर्ज की। दस विकेट से पीएमसीएच, बैंक ऑफ इंडिया और वाणिज्य ने विजय दर्ज की।

10 कुल शतक जूनियर डिवीजन लीग में लगे, जबकि अर्धशतक जमाने वालों की संख्या 68 रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.