Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat: पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के बारे में यहां है सबकुछ, बिंदुवार समझें किराया और रूट

    Patna Howrah Vande Bharat Express पटना और हावड़ा के बीच आज से वंदे भारत ट्रेन चलने जा रही है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग से पीएम मोदी पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। ऐसे में हम आपको महज छह पॉइंट्स में इस ट्रेन का किराया और सुविधा से संबंधित हर एक जानकारी देने जा रहे हैं। बता दें कि बिहार में यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन चलने जा रही है।

    By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Sun, 24 Sep 2023 01:11 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। फोटो- जागरण

    Patna Howrah Vande Bharat Express Train :पटना, जागरण डिजिटल डेस्क। पटना और हावड़ा के बीच आज से सेमी हाई स्पीड 'वंदे भारत' ट्रेन शुरू होने जा रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए इस ट्रेन की शुरुआत करेंगे। ऐसे में आज हम आपको इस ट्रेन की सुविधा और किराया संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं। तो आइए, इस पर एक नजर डालें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना-हावड़ा के बीच वंदे भारत का किराया?

    • पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Patna Howrah Vande Bharat Express) में पटना से हावड़ा तक का मध्य एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2325 रुपये होगा
    • कैटरिंग शुल्क के साथ यह किराया बढ़कर 2725 रुपये हो जाएगा।
    • वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी में पटना से हावड़ा तक का किराया 1160 रुपये
    • भोजन के साथ यह किराया बढ़कर 1505 रुपये हो जाएगा।

    इतने घंटों में पटना से हावड़ा पहुंचेगी ट्रेन?

    • वंदे भारत ट्रेन पटना से हावड़ा महज 06 घंटे 35 मिनट में पहुंचेगी।
    • दूसरी तेज ट्रेनों की तुलना में वंदे भारत डेढ़ घंटा कम समय में पटना से हावड़ा पहुंच जाएगी।
    • पटना और हावड़ा के बीच वंदे भारत छह दिन चलेगी
    • बुधवार को छोड़कर सप्ताह में यह सभी दिन चलेगी।

    वंदे भारत में कितने होंगे कोच?

    • वंदे भारत में कुल आठ कोच होंगे।
    • इसमें एग्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी का केवल एक कोच होगा।
    • वातानुकूलित चेयर कार के कुल सात कोच होंगे।
    • एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सीटों की कुल संख्या 52 होगी। 
    • वातानुकूलित चेयर कार में 478 सीटें होंगी।

    इतने बजे पटना से चलेगी वंदे भारत?

    • वंदे भारत पटना से हर रोज सुबह 8 बजे रवाना होगी और दोपहर 2.35 बजे हावड़ा पहुंचेगी। 
    • यह ट्रैन वापसी में हावड़ा से दोपहर 3.50 बजे चलेगी और रात 10.40 बजे पटना पहुंचेगी। 

    पटना से हावड़ा के बीच ठहराव?

    • पटना (Patna) से हावड़ा के बीच यह ट्रेन कुल सात स्टेशनों पर रुकेगी। 
    • पटना से चलकर यह पटना साहिब रुकेगी। 
    • पटना साहिब से चलकर मोकामा रुकेगी।  
    • मोकामा से चलकर लखीसराय रुकेगी।
    • लखीसराय के बाद यह ट्रेन जसीडीह रुकेगी। 
    • जसीडीह के बाद जामतारा में स्टॉपेज है। 
    • जामतारा के बाद आसनसोल रुकेगी। 
    • आसनसोल से चलकर दुर्गापुर में यह ट्रेन रुकेगी।
    • इसके बाद सीधे हावड़ा जंक्शन पर इसका स्टॉपेज होगा। 

    यह भी पढ़ें- Vande Bharat Express : आज PM मोदी बिहार को देंगे दूसरी वंदे भारत ट्रेन, पटना से हावड़ा तक चलेगी; जानें किराया

    वंदे भारत ट्रेन में क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?

    • वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से एयर कंडिशन सुविधा से लैश है। 
    • वंदे भारत में बाकी ट्रेनों की तुलना में उत्तम भोजन का प्रबंध है। 
    • साफ-सफाई के मामले में भी यह ट्रेन दूसरे की तुलना में सबसे अच्छी है। 
    • वंदे भारत ट्रेन में चेयर कार सीट की सुविधा है। 
    • वंदे भारत बाकी ट्रेनों की तुलना में कम समय में दूरी को तय करती है और यात्रा का समय बचाती है।   

    यह भी पढ़ें- Vande Bharat Express: PM मोदी बिहार को आज देंगे दूसरी वंदे भारत की सौगात, हफ्ते में 6 दिन चलेगी ट्रेन