Move to Jagran APP

बेउर में यूनियन बैंक की एटीएम काटी, 34 लाख उड़ाए

राजधानी में बुधवार-गुरुवार की देर रात बेउर इलाके में आधा दर्जन बदमाशों ने एटीएम काटकर 34 लाख रुपये उड़ा लिए।

By JagranEdited By: Published: Thu, 15 Nov 2018 10:00 PM (IST)Updated: Thu, 15 Nov 2018 10:00 PM (IST)
बेउर में यूनियन बैंक की एटीएम काटी, 34 लाख उड़ाए
बेउर में यूनियन बैंक की एटीएम काटी, 34 लाख उड़ाए

पटना (फुलवारीशरीफ) । राजधानी में एटीएम काटने की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार - गुरुवार की देर रात बेउर की महावीर कॉलोनी मोड़ स्थित यूनियन बैंक के एटीएम को काट बेखौफ चोर 34 लाख रुपये से अधिक कैश लेकर फरार हो गए। सूचना पाकर कैश लोड करने वाली एजेंसी के प्रभारी व स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गए।

loksabha election banner

जानकारी के अनुसार देर रात आधा दर्जन चोर एटीएम केंद्र में घुसे। एटीएम को गैस कटर से काट दिया। सुबह स्थानीय लोगों की नजर एटीएम पर पड़ी तो लोगों में सनसनी फैल गई। मकान मालिक ने इसकी सूचना बैंककर्मी को दी। कर्मी की सूचना पर ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की। प्रभारी थानेदार प्रमोद कुमार ने बताया कि एटीएम कक्ष और आसपास लगे सीसी कैमरों का फुटेज निकाला जा रहा है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इससे पहले भी यह एटीएम चोरों के निशाने पर रहा है। दो बार इसमें लगी बैटरी चोरी हो चुकी है। दिसंबर 2016 में इस मशीन को काट 13 लाख रुपये गायब किए जा चुके हैं।

: बेउर जेल से 200 मीटर की दूरी पर एटीएम :

यूनियन बैंक का यह एटीएम केंद्र बेउर थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर है। संवेदनशील माने जाने वाले आदर्श केन्द्रीय कारा से महज 200 मीटर की दूरी पर मुख्य सड़क पर है। बेउर जेल मुख्य रोड पर स्थित इस एटीएम को चोरों ने लगातार दूसरी बार निशाना बनाया है।

: 25 मिनट में काट डाली मशीन : सूत्रों के अनुसार चार-पहिया वाहन से आधा दर्जन चोर एटीएम पर रात के तीन बजे पहुंचे। इधर-उधर रेकी के बाद 3:23 बजे दो चोर एटीएम के अंदर घुसे और शटर गिरा दिया। बाहर चार लोग पहरेदारी करते रहे। 3:30 बजे एटीएम केन्द्र में लगे सीसी कैमरे के तार को काट दिया गया। लगभग 3:50 बजे सभी चोर आराम से चार पहिया वाहन पर बैठकर फरार हो गए। वहीं पुलिस का दावा है कि 2:45 बजे तक एटीएम केन्द्र के नजदीक गश्ती गाड़ी मौजूद थी। जिस तरह से मशीन काटकर पैसा निकाला गया है उससे लगता है कि किसी पेशेवर गिरोह का काम है।

: मशीन से आखिरी निकासी बुधवार रात 9:15 बजे :

कैश लोड करने वाली एजेंसी एफआइएस के प्रभारी जय कुमार ने बताया कि गैस कटर से मशीन को काटकर कुल 34 लाख 33 हजार 100 रुपये चोरी किए गए। 12 नवंबर की रात मशीन में 20 लाख रुपये लोड किए गए थे। इसमें 15 लाख रुपये पहले से थे। मशीन से आखिरी निकासी बुधवार की रात 9:15 बजे की गई थी। इसके बाद मशीन गायब राशि मौजूद थी।

: पूर्व में भी एटीएम काटने की वारदातें :

ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही कोतवाली थाना क्षेत्र में एटीएम काटने के दौरान एक पुलिसकर्मी पर भी गोलीबारी की गई थी। मसौढ़ी और बिहारशरीफ में एटीएम काटने वाले एक गिरोह का अगस्त में पर्दाफाश किया गया था। इसमें पटना व उसके आसपास सक्रिय एटीएम लुटेरे गिरोह के कई सदस्यो को गिरफ्तार किया गया था।

-------

: हाल की वारदातें :

दिसंबर 2016 : यूनियन बैंक के इसी एटीएम को काटकर 13 लाख की चोरी 2 फरवरी 2018 - फुलवारीशरीफ डीएसपी कार्यालय के सामने एचडीएफसी बैंक का एटीएम काट 7 लाख उड़ाए 18 मार्च 2018- गर्दनीबाग के अनीसाबाद में एचडीएफसी व शिवपुरी में इंडिकैश बैंक का एटीएम काटा। 25 जुलाई 2018 - बेउर के ही प्रगति नगर में एक्सिस बैंक का एटीएम काटकर लाखों उड़ाए। 9 अक्टूबर 2018 : फुलवारीशरीफ हाई स्कूल के नजदीक एटीएम काटने के दौरान दो चोर गिरफ्तार।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.