Move to Jagran APP

बिहार आने वाली ट्रेनें होली के लिए अभी से हुईं हाउसफुल, घर आना हुआ मुहाल

होली या फिर छठ इन त्योहारों में बिहार आनेवाले यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। होली के लिए बिहार आनेवाली ट्रेनें अभी से हाउसफुल हैं। एेसे मे घर आना मुहाल है।

By Kajal KumariEdited By: Published: Mon, 17 Feb 2020 11:07 AM (IST)Updated: Mon, 17 Feb 2020 11:07 AM (IST)
बिहार आने वाली ट्रेनें होली के लिए अभी से हुईं हाउसफुल, घर आना हुआ मुहाल
बिहार आने वाली ट्रेनें होली के लिए अभी से हुईं हाउसफुल, घर आना हुआ मुहाल

पटना, जेएनएन। होली में दूसरे शहरों में रहने वाले बिहार के लोग घर जरूर आते हैं। ऐसे में लंबी दूरी की शहरों से आने वाली ट्रेनें हाउसफुल हैं। हालांकि काफी संख्या में लोगों ने चार माह पहले ही टिकट बुक करा लिया था, परंतु अब भी ऐसे हजारों की संख्या में लोग होली में घर आने को परेशान हैं। हर साल दूसरे शहरों से बिहार आनेवाली यात्रियों की काफी भीड़ होती है। होली के साथ ही अन्य त्योहारों में भी बिहार आने वाली ट्रेनों में बमुश्किल टिकट मिल पाता है। घर आने के लिए लोग तीन-चार महीने ही अपना टिकट आरक्षित करवा लेते हैं।

loksabha election banner

होली के साथ ही दशहरा और दीवाली में भी बिहार आनेवाली ट्रेनों का यही हाल रहता है। खासकर छठ पर्व में तो घर आना काफी मुश्किल लगता है। हालांकि हर साल छठ और होली को लेकर रेलवे बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाती है, लेकिन फिर भी ट्रेनें हाउसफुल रहती हैं। 

इसी तरह इस साल भी एक मार्च के बाद से ही किसी भी लंबी दूरी की ट्रेन में कोई जगह नहीं है। नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, सिकंदराबाद, चेन्नई, विशाखापत्तनम, भोपाल, जयपुर, सूरत, अहमदाबाद, कोटा आदि शहरों से आने वाली तमाम ट्रेनें हाउसफुल हो चुकी हैं। 

नई दिल्ली से आने वाली ट्रेनें

12310 राजधानी एक्स - हाउसफुल

12394 संपूर्णक्रांति    - हाउसफुल

12392 श्रमजीवी ए.   - हाउसफुल

20802 मगध एक्सप्रेस - हाउसफुल

12304 पूर्वा एक्सप्रेस - हाउसफुल

12424 गुवाहाटी राजधानी - फुल

12306 हावड़ा राजधानी - हाउसफुल

22406 भागलपुर गरीबरथ-हाउसफुल

12570 जयनगर गरीबरथ- हाउसफुल

13238 कोटा एक्सप्रेस - हाउसफुल

13240 कोटा एक्सप्रेस - हाउसफुल

22356 चंडीगढ़ पटना - हाउसफुल

12368 विक्रमशिला ए.- हाउसफुल

मुंबई की ओर से आने वाली ट्रेनें

12141 एलटीटी पटना - हाउसफुल

13202 कुर्ला पटना -    हाउसफुल

15645 दादर एक्स -    हाउसफुल

12336 मुंबई भागलपुर  हाउसफुल

82356 मुंबई पटना सुविधा फुल

12362 मुंबई आसनसोल हाउसफुल

12519 मुंबई कामख्या हाउसफुल

22913 मुंबई सहरसा हमसफर फुल

22971 मुंबई पटना हमसफर फुल

12149 पुणे एक्स -      हाउसफुल

12741 वास्कोडिगामा - हाउसफुल

दक्षिण भारत की ओर से आने वाली ट्रेनें

12295 संघमित्रा - हाउसफुल

22643 एरनाकूलम हाउसफुल

22352 यशवंतपुर ए.-हाउसफुल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.