Move to Jagran APP

जारी है ट्रेनों की लेटलतीफी, संपूर्ण क्रांति 11 घंटे तो गरीब रथ 30 घंटे लेट, जानिए

कानपुर-मुगलसराय रेलखंड में ट्रेनों की टाइमिंग बिगड़ जा रही है। राजधानी एक्‍सप्रेस को छोड़कर कोई भी ट्रेन समय से नहीं चल रही है।

By Ravi RanjanEdited By: Published: Sun, 20 May 2018 08:56 PM (IST)Updated: Sun, 20 May 2018 10:08 PM (IST)
जारी है ट्रेनों की लेटलतीफी, संपूर्ण क्रांति 11 घंटे तो गरीब रथ 30 घंटे लेट, जानिए
जारी है ट्रेनों की लेटलतीफी, संपूर्ण क्रांति 11 घंटे तो गरीब रथ 30 घंटे लेट, जानिए

पटना [जेएनएन]। न कोहरा और न रेल ट्रेक बाधित है। फिर ट्रेनों की लेटलतीफी बदस्तूर जारी है। वीवीआइपी ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस को छोड़कर शायद ही कोई ट्रेन हो जो ऑन टाइम चल रही हो। हाल यह है कि लेटलतीफी के कारण संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को रद कर दिया गया। वहीं, गरीब रथ 30-30 घंटे लेट चल रही है।

loksabha election banner

लगातार विलंब से चल रही ट्रेनों के बारे में बताया जाता है कि कानपुर-मुगलसराय और मुगलसराय-झाझा रेलखंड पर ट्रेनों की व्यस्तता के कारण ऐसा हो रहा है। भीषण गर्मी में ट्रेनों के लेट होने से यात्री बेहाल हो जा रहे हैं।

...तो राजधानी एक्सप्रेस क्यों नहीं होती लेट?

रेलवे सूत्रों के अनुसार मुगलसराय से आसनसोल तक तीसरी लाइन बिछाने का काम जारी है। मुगलसराय से झाझा के बीच तीसरी लाइन का सर्वे कार्य ही चल रहा है। जब इनका निर्माण पूरा हो जाएगा तो ट्रेनों की लेटलतीफी की समस्या दूर हो जाएगी। ऐसे में सवाल उठता है कि राजधानी एक्सप्रेस क्यों नहीं लेट होती।

आनंदविहार टर्मिनल से भागलपुर जाने वाली 22406 गरीब रथ एक्सप्रेस पूरा एक दिन एवं साढ़े पांच घंटे विलंब से चलकर पटना पहुंची। हमेशा समय से चलने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस भी रविवार को लगभग 11 घंटे विलंब से पटना पहुंची। काफी अधिक लेट से चलने के कारण इस ट्रेन को आज वापसी में रद कर दिया गया है। महीनों पहले से आरक्षण टिकट लेने वालों का बेवजह परेशानी झेलनी पड़ती है।

12393 संपूर्ण क्रांति - रद

12394 संपूर्ण क्रांति - 11 घंटे लेट

12304 पूर्वा एक्सप्रेस- 3 घंटे लेट

12402 मगध एक्सप्रेस - 7 घंटे

12401 मगध एक्सप्रेस-  6 घंटे

12392 श्रमजीवी एक्स. - 5 घंटे

12368 विक्रमशिला - 5 घंटे

12142 एलटीटी एक्स - 2 घंटे

14056 ब्रह्मपुत्र एक्स - 6 घंटे

12488 सीमांचल -   2 घंटे

12506 नार्थ ईस्ट एक्स- 2 घंटे

13006 पंजाब मेल - 5 घंटे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.