Move to Jagran APP

PM मोदी की की रैली को लेकर एेसी रही पटना की ट्रैफिक व्यवस्था, जानिए

पटना में रविवार को एनडीए की संकल्प रैली हुई। रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित किया। रैली को देखते हुए पटना के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया।

By Kajal KumariEdited By: Published: Sat, 02 Mar 2019 10:47 AM (IST)Updated: Sun, 03 Mar 2019 02:40 PM (IST)
PM मोदी की की रैली को लेकर एेसी रही पटना की ट्रैफिक व्यवस्था, जानिए

पटना [जेएनएन]। एनडीए की संकल्प रैली रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित की गई। इस दौरान पटना के ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया था।
रैली को लेकर पटना के ट्रैफिक प्लान में खासा बदलाव किया गया। रविवार, 3 मार्च को पटना में एनडीए की संकल्प रैली को देखते हुए देर रात से ही पटना आने वाले वाहनों के लिए ट्रैफिक वन-वे हो गया था। वहीं गंगा नदी पर बने दानापुर- सोनपुर जेपी सेतु, पटना- हाजीपुर महात्मा गांधी सेतु और सोन नदी पर कोइलवर स्थित अब्दुल बारी पुल पर आवाजाही प्रभावित रही। हालांकि, एम्बुलेंस सहित सभी आपातकालीन वाहनों को छूट दी गई। पीपा पुल पर  भी मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक रही।
दोपहर बाद दो बजे से पटना से हाजीपुर की  तरफ जाने वाले वाहनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है, जबकि सोमवार से पीपा पुल पर वाहनों का परिचालान सामान्य ढंग से लागू हो सकेगा।
पटना में यूं किया गया है ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था में बदलाव

शनिवार देर रात  नौ बजे से गांधी सेतु, जेपी सेतु, कोइलवर पुल वन वे कर दिए गए थे। रैली की समाप्ति के बाद इन पुलों पर यातायात चालू कर दिया गया है।
बड़े वाहनों के लिए जिन पार्किंग स्थलों का चयन किया गया, उनमें जीरो माइल से मीठापुर सड़क किनारे दोनों ओर, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय मीठापुर, गंगा के किनारे बांसघाट, एलसीटी घाट से सटे हुए इलाके, गायघाट पुल के नीचे के क्षेत्र शामिल थे। छोटे वाहनों के लिए भी पार्किंग स्थलों का चयन किया गया। छोटे वाहन पटना हाईस्कूल गर्दनीबाग के अंदर,  संजय गांधी स्टेडियम, पटना साईंस काॅलेज परिसर, पटना काॅलेज परिसर, मोईनुल हक स्टेडियम, गुलजारबाग स्टेडियम, डीएवी स्कूल राजवंशी नगर, बीआईटी काॅलेज परिसर, मिलर हाई स्कूल, शाखा मैदान राजेन्द्र नगर में खड़े किए गए।
आज सुबह छह बजे से रैली समाप्ति तक रामगुलाम चौक से जेपी गोलंबर तक किसी तरह के वाहन का परिचालन नहीं किया गया। आइएमए हॉल से गांधी मैदान की ओर कोई भी वाहन नहीं चला। डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर तक केवल पासधारक वाहनों व प्रशासनिक वाहनों का ही आवागमन कराया गया। भट्टाचार्य चौराहा से उत्तर गांधी मैदान की ओर केवल पासधारक प्रशासनिक वाहन ही चले। न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड तक आम वाहनों के परिचालन पर रोक रही। हालांकि, डाकबंगला से पूरब सभी वाहनों को न्यू डाकबंगला, भट्टाचार्य मोड़ से राजेंद्र पथ की ओर जाने दिया गया।
इन रूटों पर भी नहीं चले पब्लिक वाहन  
अशोक राजपथ पर गोविंद मित्रा रोड से करगिल चौक तक केवल पासधारक व प्रशासनिक वाहन चले। पब्लिक व निजी वाहन पर रोक रही। ठाकुरबाड़ी मोड़ से पश्चिम गांधी मैदान की ओर केवल प्रशासनिक वाहन चले। कोतवाली टी से पुलिस लाइन तिराहा से पूरब गांधी मैदान की ओर सभी मार्ग वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहे।

loksabha election banner

निजी वाहनों के परिचालन के किए गए ये बदलाव

1. पटना सिटी से अशोक राजपथ होते हुए गांधी मैदान व पटना जंक्शन तक आने वाले वाहन गांधी चौक से भिखना पहाड़ी मोड़ होते हुए बारीपथ, मछुआटोली से दिनकर गोलंबर, नाला रोड, अप्सरा सिनेमा गोलंबर, सीडीए बिल्डिंग होते हुए पटना जंक्शन की ओर गए।
2. दानापुर से अशोक राजपथ होकर पटना जंक्शन की ओर जाने वाले वाहन राजापुर पुल से बाेरिंग रोड चौराहा, हड़ताली मोड़, दारोगा राय पथ, आर ब्लॉक होकर पटना जंक्शन की ओर गए।
3. दानापुर से गांधी मैदान की ओर आने वाले वाहन राजापुर पुल तक आने के बाद दाहिने होकर बोरिंग कनाल रोड होते गंतव्य स्थान की ओर गए।
4. पटना जंक्शन से गांधी मैदान के ऑटो स्टेशन से डाकबंगला चौराहा से दाहिने मोड़े गए। वहां से न्यू डाकबंगला रोड से भट्टाचार्य चौराहा होते हुए भट्टाचार्य मोड़ से सीडीए बिल्डिंग से गोरैया टोली होते हुए स्टेशन तक गए।
डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द 
तीन मार्च को शहर के सभी सरकारी व 10 प्राइवेट अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया। पीएमसीएच, एनएमसीएच और आईजीआईएमएस में बेड, ओटी, आईसीयू और खून सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया। दो और तीन मार्च को सभी डॉक्टरों और पारा मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद कर दीं गईं।

पीएमसीएच के सीसीएमओ डॉ. अभिजीत सिंह ने बताया कि अस्पताल में 15 बेड, 10 आईसीयू और ओटी को सुरक्षित कर दिया गया था। आपात स्थिति के लिए कंट्रोल रूम में 0612-2300080, 2302266 पर सूचना देनेे की व्‍यवस्‍था की गई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.