Move to Jagran APP

Bihar News: जिला मुख्यालयों से कनेक्ट होंगे बिहार के सभी कस्बे-पंचायत, इन रूटों को जल्द ही बस सेवा से जोड़ा जाएगा

बिहार में जिला मुख्यालयों के शहरों को अलग-अलग प्रखंडों और कस्बे-पंचायतों से जोड़ने का काम एक कदम और आगे बढ़ गया है। परिवहन विभाग ने मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के अंतर्गत ऐसे 2005 रूट का निर्धारण कर दिया है। इन रूटों को जल्द ही बस सेवा से जोड़ दिया जाएगा। इससे गांव-पंचायतों में रहने वाले लोगों की जिला मुख्यालयों तक पहुंच आसान हो जाएगी।

By Rajat Kumar Edited By: Mohit Tripathi Published: Fri, 01 Mar 2024 09:37 PM (IST)Updated: Fri, 01 Mar 2024 09:37 PM (IST)
Bihar News: जिला मुख्यालयों से कनेक्ट होंगे बिहार के सभी कस्बे-पंचायत, इन रूटों को जल्द ही बस सेवा से जोड़ा जाएगा
Bihar News: जिला मुख्यालयों से कनेक्ट होंगे बिहार के सभी कस्बे-पंचायत।

राज्य ब्यूरो, पटना। जिला मुख्यालयों के शहरों को अलग-अलग प्रखंडों और कस्बे-पंचायतों से जोड़ने का काम एक कदम और आगे बढ़ गया है।

loksabha election banner

परिवहन विभाग ने मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के अंतर्गत ऐसे 2005 रूट का निर्धारण कर दिया है। इन रूटों को जल्द ही बस सेवा से जोड़ दिया जाएगा ताकि गांव-पंचायतों में रहने वाले लोगों की जिला मुख्यालयों तक पहुंच आसान हो।

विभाग ने योजना के तहत चुने गए लाभुकों के द्वारा खरीदे गए बसों के रूट निर्धारण के लिए जिलों से अनुशंसा करते हुए सूची मांगी थी।

विभाग ने जिलावार अंतर्क्षेत्रीय मार्गों का रूट निर्धारण कर सूची विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। इस संबंध में 15 मार्च तक आपत्ति व सुझाव मांगे गए हैं।

इन इलाकों को पटना मुख्यालय से जोड़ा जा रहा

योजना के तहत अधिसूचित किए गए नए अंतर्क्षेत्रीय मार्गों में 96 पटना से जुड़े हैं। बेनीपुर अलावलपुर, पंचरुखिया, मोसिमपुर, आदिलपुर, मनेर जंक्शन, राजीपुर, अछुआ, गोपलपुर, सीही, भरतपुरा, सैदाबाद, कसहा दियारा, सलारपुर, सिकरिया, अकबरपुर, संपतचक, भुसौला, कुरकुरी, चिलबिल्ली, कुरथौल, परसा, उस्मानपुर, रामनगर दियारा जैसे इलाकों को पटना मुख्यालय से जोड़ा जा रहा है।

बस सेवा से जोड़े जाएंगे इन जिलों के सुदूर इलाके  

इसी तरह मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, गोपालगंज, छपरा, सीतामढ़ी, खगडि़या, अरवल, भोजपुर, रोहतास, वैशाली, पूर्णिया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बक्सर, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, समस्तीपुर, लखीसराय, सिवान, मुंगेर, औरंगाबाद, किशनगंज, बेगूसराय, अररिया, जहानाबाद, गया, जमुई, भागलपुर, बेतिया, कैमूर, बांका, दरभंगा, मधेपुरा, कटिहार आदि जिलों के भी सुदूर इलाकों को बस सेवा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए रूट निर्धारित कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2024: 8 मार्च को महाशिवरात्रि बन रहा दुर्लभ सिद्धयोग, पूजा करने की सही विधि से मिलेगा पूर्ण फल

Tejashwi Yadav: '...जो कहा उसे पूरा किया', RJD ने फिर छेड़ा नौकरी के क्रेडिट का राग; Nitish Kumar पर कही ये बात


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.