पटना, जेएनएन। पटना में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है। इस बार कैश नहीं सिक्कों पर हाथ साफ किया है। घटना मंगलवार की सुबह तीन बजे की है। नौबतपुर के गवाए मोड़ के पास वारदात को अंजाम दिया गया है। पिकअप वैन लूटते हुए 18.41 लाख लेकर अपराधी फरार हो गए हैं। सूचना पर जांच के लिए पुलिस पहुंच गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक रेडिएंट कैश मैनेजमेंट कंपनी के कर्मी किराए पर पिकअप लेकर पटना के शगुना मोड़ से रांची जा रहे थे। रिस्क मैनेजर ने बताया कि लोगों से एक-एक रुपये के सिक्के इकट्ठा कर रांची ले जाया जा रहा था। जैसे ही गाड़ी नौबतपुर के गवाए मोड़ के पास पहुंची कि दो कारों से छह कि संख्या में आए अपराधियों ने पिकअप वैन ओवरटेक कर ली।
इसके बाद हथियार दिखाकर हमें नीचे उतार दिया। इसके पहले हम कुछ समझ पाते कार से कुछ लोग उतरे और पिकअप लेकर फरार हो गए। रात होने के कारण हम उनकी कार का नंबर नहीं देख पाए। घटना के बाद पुलिस को सूचना दे दी गई है। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर जांच की जा रही है।
Posted By: Akshay Pandey
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप