Move to Jagran APP

बिहार में बाढ़ का आफ्टर इफेक्ट: 19 सितंबर तक रद रहेंगी ब्रह्मपुत्र समेत ये ट्रेनें

बिहार में आयी बाढ़ का पानी उतर गया है। लेकिन अभी भी कटिहार-न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे ट्रैक से ट्रेनों का परिचालन करने में परेशानी हो रही है। इस वजह से 19 सितंबर तक कई ट्रेनें रद हैं।

By Ravi RanjanEdited By: Published: Wed, 13 Sep 2017 10:26 PM (IST)Updated: Thu, 14 Sep 2017 11:33 PM (IST)
बिहार में बाढ़ का आफ्टर इफेक्ट: 19 सितंबर तक रद रहेंगी ब्रह्मपुत्र समेत ये ट्रेनें
बिहार में बाढ़ का आफ्टर इफेक्ट: 19 सितंबर तक रद रहेंगी ब्रह्मपुत्र समेत ये ट्रेनें

पटना [जेएनएन]। बिहार में आयी बाढ़ का पानी उतर गया है। लेकिन इससे जो तबाही हुई है उसके कारण अभी भी कटिहार-न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे ट्रैक से ट्रेनों का परिचालन करने में परेशानी हो रही है। इसके कारण रेलवे ने पूर्व मध्य रेल से खुलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन 18-19 सितंबर तक रद रखने का निर्णय लिया है। कैपिटल एक्सप्रेस कटिहार तक ही जाएगी।

loksabha election banner

रद की गईं ट्रेनें

12435 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस - 15 और 18 सितंबर

12436 नई दिल्ली गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस - 17 सितंबर 

12236 नई दिल्ली गुवाहाटी राजधानी एक्स. - 19 सितंबर 

12501 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति- 16 सितंबर को

12502 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति- 17 सितंबर 

12519 कामख्या एलटीटी एक्स. - 17 सितंबर 

14055/56 ब्रह्मपुत्र एक्स. - 19 सितंबर तक

15646 गुवाहाटी एलटीटी - 17 सितंबर 

15483 महानंदा एक्स. - 19 सितंबर तक

15484 महानंदा एक्स. - 19 सितंबर तक

13281 न्सू तिनसुकिया- राजेंद्र नगर 18 सितंबर को

13282 राजेंद्र नगर न्यू तिनसुकिया - 18 सितंबर

19306 गुवाहाटी इंदौर - 17 सितंबर 

15601 सिलचर नई दिल्ली -18 सितंबर को

15620 कामाख्या गया एक्स. - 18 सितंबर को

15619 गया-कामाख्या - 18 सितंबर 

15623/24 कामाख्या भगत की कोठी - 19 सितंबर को

15651 गुवाहाटी जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस - 18 सितंबर 

15655 कामाख्या कटरा एक्स. - 17 सितंबर 

15653 गुवाहाटी जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस - 15 सितंबर को

15715 किशनगंज अजमेर गरीब नवाज एक्स. 17 व 19 सितंबर को

15716 अजमेर किशनगंज गरीब नवाज एक्स. - 18 व 19 सितंबर को

15903 डिब्रूगढ़ चंडीगढ़ - 18 सितंबर 

15933 डिब्रूगढ़ अमृतसर - 19 सितंबर 

19601 उदयपुर एनजेपी - 16 सितंबर 

19602 एनजेपी उदयपुर -18 सितंबर 

19709 जयपुर कामख्या- 18 सितंबर

19710 कामख्या जयपुर - 21 सितंबर 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.