Move to Jagran APP

Rupesh Hatyakand: तेजस्‍वी ने रुपेश हत्‍याकांड में रोडरेज थ्‍योरी पर सवाल उठाया, कहा- पुलिस ने खोज लिया बकरा

नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने रुपेश सिंह हत्‍याकांड में पुलिस की रोडरेज थ्‍योरी पर सवाल उठाया है। कहा है कि सरकार अपनी नाक के बाल और आंखों के तारे को बचा रही है। पुलिस की कहानी सी- ग्रेड फिल्‍मों में भी नहीं मिलेगी। इसपर मांझी ने पलटवार किया।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Wed, 03 Feb 2021 09:31 PM (IST)Updated: Fri, 05 Feb 2021 07:40 AM (IST)
Rupesh Hatyakand: तेजस्‍वी ने रुपेश हत्‍याकांड में रोडरेज थ्‍योरी पर सवाल उठाया, कहा- पुलिस ने खोज लिया बकरा
नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव की तस्‍वीर ।

पटना, राज्य ब्यूरो । रूपेश सिंह हत्याकांड (Rupesh Singh Murder Case)  की पुलिसिया कहानी पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (leader of opposition Tejashwi Yadav) ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि मैंने 15 दिन पहले ही कह दिया था कि सरकार को अपनी 'नाक के बाल' और 'आंखों के तारे' को बचाने के लिए किसी बकरे की तलाश है। पुलिस को आखिरकार वह बकरा मिल गया है। तेजस्वी ने बुधवार (3 फरवरी) को बयान जारी कर कहा कि यकीन मानिए यह कहानी सी ग्रेड की घिसी-पिटी फिल्मों (C grade film) में भी नहीं मिलेगी। राजद नेता ने पुलिस की कहानी सुननी की सबसे अपील भी की है।

loksabha election banner

मांझी का पलटवार

आज गुरुवार को तेजस्‍वी के ट्वीट पर पूर्व मुख्‍यमंत्री और हम के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जीतन राम मांझी ने पलटवार किया है। कहा है कि 'रुपेश मामले का खुलासा होने पर जांच अधिकारी बन जाते हो, ऐ नौवीं फेल विपक्ष आप एतना ज्ञान कहां से लाते हो। '

पुलिस कर रही लीपापोती

राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने रसूखदारों को बचाने के लिए पुलिस पर लीपापोती का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की कहानी पर किसी को विश्वास नहीं हो रहा है। रोडरेज (Road rage)  की घटना के इंतकाम में इतने लंबे अंतराल के बाद किसी की हत्या करने की बात समझ से परे है। रूपेश को जिस प्रकार कई गोलियां मारी गईं, उससे कोई विश्वास नहीं करेगा कि हमलावर ने पहली बार गोली चलाई है। राजद नेता ने कहा कि पुलिस को रोडरेज की सीसीटीवी फुटेज भी सार्वजनिक करनी चाहिए थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.