पटना [जेएनएन]। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को गिरगिट (Lizard) की तरह रंग बलने वाला करार दिया है। साथ ही कहा है कि उन्होंने सत्ता के लिए धर्मनिरपेक्षता (Secularism) एवं समाजवाद (Socialism) के साथ छल किया है।
ट्वीट में नीतीश कुमार को ले कही ये बात
तेजस्वी यादव ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि नीतीश कुमार ने उनके साथ विश्वासघात किया। साथ ही उन मूल सिद्धांतों काे भी त्याग दिया, जिनपर धर्मनिरपेक्ष-समाजवादी राजनीति टिकी है। नीतीश कुमार को इशारों में गिरगिट करार देते हुए तेजस्वी आगे लिखते हैं कि केवल वे नहीं, बल्कि प्रगतिशील राजनीति में यकीन रखने वाले अन्य लोग भी गिरगिट जैसे रंग बदलने वाले व्यक्ति को अपनाने को अनिच्छुक हैं।
नीतीश जी ने ना सिर्फ हमारे साथ विश्वासघात किया बल्कि उन मूल सिद्धांतों का भी त्याग कर दिया जिस पर धर्मनिरपेक्ष-समाजवादी राजनीति टिकी हुई है। केवल हम नहीं बल्कि वे लोग भी जो प्रगतिशील राजनीति में यकीन रखते हैं, वे गिरगिट जैसे रंग बदलने वाले व्यक्ति को अपनाने को अनिच्छुक है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 7, 2019
अपने अगले ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा कि समावेशी राजनीति के लिए धर्मनिरपेक्षता एवं समाजवाद एक जीवनपर्यन्त प्रतिबद्धता है, लेकिन नीतीश कुमार ने कुर्सी के लिए इस विचार के साथ छल किया है। उन्होंने बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को पैर जमाने में मदद कर राज्य में धर्मनिरपेक्ष एवं समाजवादी राजनीति को खतरे में डाल दिया है।
हमारी समावेशी राजनीति के लिए धर्मनिरपेक्षता एवं समाजवाद एक जीवनपर्यन्त प्रतिबद्धता है लेकिन नीतीश जी ने कुर्सी के लिए सदा इस विचार के साथ छल किया है।
नीतीश जी ने बिहार मे RSS/BJP को बढ़ाने में मदद कर धर्मनिरपेक्ष एवं समाजवादी राजनीति को जोखिम में डाल दियाhttps://t.co/676ZomeOT8" rel="nofollow
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 7, 2019
Posted By: Amit Alok
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप