राज्य ब्यूरो, पटना। पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने शनिवार को देशद्रोही, विध्वंसक शक्तियों की बिहार में मौजूदगी पर चिंता व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि राजनीतिक अस्थिरता व प्रशासनिक अराजकता की वजह से बिहार आतंकी संगठनों का सुरक्षित पनाहगाह बन गया है। बिहार में आतंकी संगठनों के सरगनाओं व सक्रिय सदस्यों की मौजूदगी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गम्भीर संकट उत्पन्न कर सकता है। उन्होंने कहा कि पीएफआइ की मौजूदगी चिंता का विषय है।

राज्य सरकार फर्जी मदरसों की कराए उच्चस्तरीय जांच : विजय सिन्हा

विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय सिन्हा ने कहा है कि अराजक, अनैतिक गठजोड़ की सरकार की वजह से बिहार पीएफआइ जैसी प्रतिबंधित संगठन के साथ ही अपराधी, शराब माफिया और मादक पदार्थों के तस्करों की शरणस्थली बन गया है। उन्होंने कहा कि पीएफआइ के सरगना सहित आतंकी कार्रवाई में संलग्न पौन दर्जन लोगों को पूर्वी चंपारण के चकिया से एनआइए द्वारा हिरासत में लेना चिंता बढ़ाने वाला है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के मंत्री जहरीला व उन्मादी बयान देकर एक ओर जहां सामाजिक समरसता के माहौल को बिगाड़ने में लगे हैं, वहीं अस्थिर, अराजक सरकार की लुंजपुंज प्रशासन की वजह से अपराधियों, भ्रष्टाचारियों व माफियाओं को संरक्षण, बढ़ावा मिल रहा है। पूरे प्रदेश में अपराधियों की नई पौध लहलहाने लगी है। उन्होंने कहा कि देशद्रोही, आतंकी ताकतों की बिहार में मौजूदगी और विस्तार चिंताजनक है।

Edited By: Yogesh Sahu