Bihar Diwas: बिहार दिवस पर सजी तलत अजीज की महफिल, गजल सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
तलत अजीज ने गालिब की मीर की गजल मैं गा चुका बहुत अब किसको गुन गुनाऊं तुझे देखने के बाद... पेश कर श्रोताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। मंच पर गोपालगंज से आई छात्रा श्रुति वर्मा ने गजल गायक के साथ प्रस्तुति दी।