Move to Jagran APP

रसोई गैस का नया कनेक्‍शन लेना भी अब हो गया महंगा, सिलेंडर की सिक्योरिटी मनी में बड़ा इजाफा

LPG Connection घरेलू उपभोक्‍ताओं पर एलपीजी गैस की बढ़ी कीमतों का बोझ पहले से है। अब नया कनेक्‍शन लेने वालों जेब पर भी बड़ा बोझ पड़ा है। गैस सिलिंडर की सिक्योरिटी मनी में भारी इजाफा कर दिया गया है।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Wed, 15 Jun 2022 07:54 PM (IST)Updated: Wed, 15 Jun 2022 10:49 PM (IST)
रसोई गैस का नया कनेक्‍शन लेना भी अब हो गया महंगा, सिलेंडर की सिक्योरिटी मनी में बड़ा इजाफा
बिहार में एलपीजी का नया कनेक्‍शन लेना हुआ महंगा। सांकेतिक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। तेल एवं गैस कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की सिक्योरिटी मनी  (LPG Cylinder Security Money) बढ़ा दी है। इससे अब रसोई गैस कनेक्शन लेना महंगा हो गया है। नई दरें 16 जून से प्रभावी हो जाएंगी। इसकी जानकारी आइओसीएल के डिविजनल एलपीजी हेड राहुल दीक्षित ने दी। इस तरह से रसोई गैस सिलेंडर लेना अब महंगा हो गया है।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: पटना वाली जमीन का एक टुकड़ा बेच दी तो जितने भी नेता हैं उनको खरीद लूंगी, पूर्व मंत्री का यह वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

साढ़े सात सौ रुपये अधिक देना होगा  

14.2 किलो वाले सिलेंडर के लिए अब तक 1450 रुपये सिक्योरिटी मनी देनी होती थी। इसे बढ़ाकर 2200 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह से पांच किलो वाले सिलेंडर के लिए सिक्योरिटी मनी 800 रुपये थी जो बढ़कर 1150 रुपये हो गई है। प्रेशर रेग्यूलेटर लेना भी अब महंगा हो गया है। राहुल दीक्षित ने कहा कि अब तक यह 150 रुपये में उपलब्ध था लेकिन अब इसके लिए 250 रुपये भुगतान करना होगा।

उज्‍जवला योजना वालों के लिए मुफ्त सिलेंडर की व्‍यवस्‍था रहेगी जारी 

बिहार एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के महासचिव डाक्टर रामनरेश सिन्हा ने कहा कि उज्ज्वला श्रेणी के उपभोक्ताओं को कनेक्शन लेने पर एक सिलेंडर मुफ्त मिलता है। यह व्यवस्था जारी रहेगी। हालांकि अगर वे डबल कनेक्शन लेंगे तो उन्हें भी एक सिलेंडर के लिए संशोधित दर से ही भुगतान करना होगा। उन्होंने कहा कि रबर पाइप की कीमत में कोई वृद्धि नहीं की गई है। यह अब भी 190 रुपये में ही मिलेगा। इसी तरह से कंपोजिट सिलेंडर की सिक्योरिटी मनी भी नहीं बढ़ाई गई है।

  • सिलेंडर के साथ ही रेग्यूलेटर के लिए चुकाना होगा ज्यादा पैसा

  • कंपोजिट सिलेंडर की सिक्योरिटी मनी में कोई फेरबदल नहीं

  • 14.2 किलो वाले सिलेंडर के लिए देने होंगे 22 सौ रुपये 

बता दें कि एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में जून महीने में राहत दी गई थी। पहली जून से गैस सिलेंडर की कीमतों में 130 से 327 रुपये तक की कमी की गई। लेकिन यह कमी केवल कामर्शियल सिलेंडर की कीमतों में ही की गई थी। घरेलू एलपीजी की कीमतें यथावत रही। 14.2 किलो वाले गैस सिलेंडर के लिए पटना के उपभोक्‍ताओं को 1101 रुपये चुकाना पड़ रहा है।  

यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश कुमार की पार्टी के नेता एक-दूसरे से पूछ रहे, अगली बारी किसकी? मुजफ्फरपुर जदयू में भी हड़कंप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.