Move to Jagran APP

ABVP के कार्यक्रम में बोले सुशील मोदी- राजनीति में केवल MLA, MP बनने न आएं छात्र

उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि अब प्रत्‍येक वर्ष विश्‍‍वविद्यालयों में समय पर छात्र संघ चुनाव होंगे। साथ ही कहा कि हर क्षेत्र में नेतृत्‍व की जरूरत है।

By Ravi RanjanEdited By: Published: Tue, 26 Jun 2018 08:06 PM (IST)Updated: Tue, 26 Jun 2018 11:15 PM (IST)
ABVP के कार्यक्रम में बोले सुशील मोदी- राजनीति में केवल MLA, MP बनने न आएं छात्र

पटना [राज्य ब्यूरो]। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विभिन्न विश्वविद्यालयों के नवनिर्वाचित छात्र नेताओं से कहा कि वे केवल एमएलए, एमपी अथवा मंत्री बनने को ही राजनीति में न आएं। मोदी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से मंगलवार को भारतीय नृत्यकला मंदिर में आयोजित नवनिर्वाचित छात्र नेताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मोदी ने कहा कि अब छात्र संघों के चुनाव हर साल समय पर होंगे।

loksabha election banner

मोदी ने कहा कि आज हर क्षेत्र में नेतृत्व की आवश्यकता है। जेपी, महात्मा गांधी और विनोबा ने चुनाव लड़े बिना भी देश को नेतृत्व प्रदान किया। कहा कि देश, दुनिया के बड़े राजनीतिक परिवर्तन में छात्र आंदोलन की महती भूमिका रही है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अब आंदोलन का जमाना नहीं है। केवल संघर्ष नहीं रचनात्मक कार्य भी करें। छात्र संघ चुनाव में 90 फीसद से ज्यादा एबीवीपी के छात्र चुन कर आए हैं। सम्मेलन को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री आशीष चौहान, क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन के अलावा कई पूर्व और वर्तमान छात्रनेताओं ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान विभिन्न विश्वविद्यालयों के निर्वाचित छात्र नेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धमेंन्द्र प्रधान ने किया।

बिहार के छात्रों में देश को नेतृत्व देने क्षमता: धर्मेन्द्र प्रधान

छात्र सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि आज विश्व में भारत का नाम गुंजयमान हो रहा हैं, वहीं दूसरी तरफ देश के अंदर कुछ तत्व देश की सामाजिक व्यवस्था को चोट पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।

यूपीए सरकार ने जहां देश को भ्रष्टाचार, अराजकता, अलगाववाद, आतंकवाद, जम्मू-कश्मीर जैसी समस्याओं से ग्रसित किया, वहीं एनडीए सरकार ने देश की वर्तमान सरकार ने मर्म को समझा है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार का छात्र नेतृत्व शुरू से ही देश को दिशा दी है। कार्यक्रम के अंत में छात्रसंघों की प्रभावी भूमिका को लेकर 14 विषयों पर प्रस्ताव पारित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.