Move to Jagran APP

सुशील मोदी ने कहा मुख्‍य विपक्षी दल राजद इंटरनल पावर war में फंसा, यह लोकतंत्र के लिए अच्‍छा नहीं

पूर्व डिप्‍टी सीएम व राज्‍य सभा सांसद सुशील मोदी ने लालू परिवार को आड़े हाथों लिया है। लालू-राबड़ी के पुत्र तेज प्रताप और तेजस्‍वी के बीच पावर गेम को रेखांकित करते हुए लालू ने भरत को राज और राम को वनवास दिया मगर आज का राम वनगमन को तैयार नहीं

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Sun, 21 Feb 2021 06:49 PM (IST)Updated: Mon, 22 Feb 2021 11:08 AM (IST)
सुशील मोदी ने कहा मुख्‍य विपक्षी दल राजद इंटरनल पावर war में फंसा, यह लोकतंत्र के लिए अच्‍छा नहीं
नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव और पूर्व डिप्‍टी सीएम सुशील कुमार मोदी की तस्‍वीर ।

पटना, राज्य ब्यूरो । पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Ex Deputy CM and Rajya Sabha member Sushil Kumar Modi)  ने रविवार (21 फरवरी) को ट्वीट कर राजद (RJD) और लालू परिवार पर हमला बोला। मोदी ने कहा कि बिहार के मुख्य विपक्षी दल राजद का नेतृत्व बहुस्तरीय संकट से गुजर रहा है। यह लोकतंत्र  के लिए अच्छा नहीं है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad) चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं। फिलहाल ना ही उनके बरी होने के आसार हैं, न जमानत मिलने के, फिर भी पार्टी किसी अन्य बेदाग व्यक्ति को अध्यक्ष नहीं चुन पा रही है।

loksabha election banner

तेज-तेजस्‍वी के पावर वार पर किया कटाक्ष

 उन्होंने कहा कि राजद अपने इंटरनल पावर वार में इस कदर उलझा है कि वह गरीबों, पिछड़ों और किसानों से खुद को काट चुका है। उनकी मानव शृंखला (human chain) का विफल होना इसी का सबूत है।  पिछले विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Ex CM Rabri Devi) , पूर्व सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) और अन्य बड़े नेताओं को जिस तरह से परिदृश्य से गायब रखा गया, उसकी बेचैनी ज्यादा दिन तक दबाए नहीं रखी जा सकती। पार्टी यह तय नहीं कर पा रही है कि उसे छोटे और बड़े राजकुमारों में से किसके साथ आगे बढऩा है। सुशील मोदी ने तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की राम और तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) की भरत से तुलना करते हुए कहा है कि लालू प्रसाद ने भरत को राज और राम को वनवास  दिया, लेकिन आज का राम वनगमन के लिए तैयार कहां है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.