Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Hema Yadav को मुफ्त में दे दी इतनी जमीन...', भाजपा नेता का चौंकाने वाला दावा; कहा- ED के पास हैं सारे सबूत

    सुशील मोदी ने कहा कि जो लोग काले धन को छिपाने या उसे वैध सम्पत्ति दिखाने (मनी लॉन्ड्रिंग ) का अपराध करने वालों को पीड़ित बताने के लिए घर की महिलाओं को फंसाने का विलाप करते रहे वे बताएं कि इन महिलाओं ने रेलवे में चौथी श्रेणी की नौकरी पाने वाले हृदयानंद चौधरी से 60 लाख की कीमती शहरी जमीन दान में क्यों ले ली।

    By Raman Shukla Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 28 Feb 2024 08:58 PM (IST)
    Hero Image
    'हेमा यादव को मुफ्त में दे दी इतनी जमीन...', भाजपा नेता का चौंकाने वाला दावा

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि रेलवे की नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी और दो बेटियों (मीसा भारती, हेमा यादव ) को भले ही नियमित जमानत मिल गई है, लेकिन किसी को बरी नहीं किया गया है। इस मामले में सजा से कोई बच नहीं सकता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि ईडी के पास गरीबों की जमीन लिखवाने और मनी लॉन्ड्रिंग के पुख्ता सबूत हैं।

    मोदी ने कहा कि जो लोग काले धन को छिपाने या उसे वैध सम्पत्ति दिखाने (मनी लॉन्ड्रिंग ) का अपराध करने वालों को पीड़ित बताने के लिए "घर की महिलाओं को" फंसाने का विलाप करते रहे, वे बताएं कि इन महिलाओं ने रेलवे में चौथी श्रेणी की नौकरी पाने वाले हृदयानंद चौधरी से 60 लाख की कीमती शहरी जमीन दान में क्यों ले ली।

    हेमा यादव को मुफ्त में क्यों दी जमीन?

    उन्होंने कहा कि हृदयानंद चौधरी ने पटना के पास दानापुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत महुआ बाग की 3375 वर्गफीट भूमि तेजस्वी यादव की पांचवीं बहन हेमा यादव को मुफ्त में दान क्यों कर दी? क्यों चौधरी ने ही स्टाम्प ड्यूटी के तौर पर 6.28 लाख रुपये भी स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में जमा कराये थे?

    सुशील मोदी ने कहा कि राबड़ी देवी एवं हेमा यादव को जो जमीन दान में मिली थी, उसे बाद में राजद के एमएलसी अबू दोजाना की कंपनी से करोड़ों में बेच दिया गया। ईडी मनी लांड्रिंग के इस मामले की जांच कर रही है।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: कल तक 'पलटू' तो आज अचानक बन गए 'चाचाजान', तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार में फिर बनेगी बात?

    ये भी पढ़ें- 'एक दिन में राबड़ी देवी के 5 फ्लैट...', लालू परिवार पर इस नेता का बड़ा खुलासा; बताया कौन है 'वॉशिंग मशीन'?