सीबीआइ की पूछताछ से कब तक भागेंगे तेजस्वी यादव, जांच में सहयोग करें: सुशील मोदी
Raman ShuklaPublish Date: Thu, 16 Mar 2023 10:44 PM (IST)Updated Date: Thu, 16 Mar 2023 10:44 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने गुरुवार को कहा कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में तेजस्वी यादव अब पूछताछ, ट्रायल और सजा से बच नहीं पाएंगे।
मोदी ने कहा कि सीबीआइ के समन पर उपस्थित न होना, फिर पत्नी की तबीयत का हवाला देना, समन के खिलाफ कोर्ट जाना और फिर विधानसभा की कार्यवाही में उपस्थिति को पूछताछ से बचने का बहाना कब तक बनाया जा सकता है?
उन्होंने कहा कि बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी? मोदी ने कहा कि जदयू अध्यक्ष ललन सिंह इस मामले में इतने पुख्ता सबूत सीबीआइ तक पहुंचा चुके हैं कि लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव सहित सभी प्रमुख आरोपियों के अपराध प्रमाणित होंगे और उन्हें सजा मिलेगी।
मोदी ने कहा कि सीबीआइ जानना चाहती है कि तेजस्वी यादव दिल्ली की फ्रेंड्स कालोनी में डेढ़ सौ करोड़ के चार मंजिला मकान (डी-1088) के मालिक कैसे बन गए?
उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में हजारी राय के दो भतीजों (दिलचंद कुमार, प्रेमचंद कुमार) को जबलपुर और कोलकाता में रेलवे की ग्रुप-डी की नौकरी मिली।
हजारी राय से एक जमीन 21 फरवरी 2007 को एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम लिखवा ली गई।
मोदी ने कहा कि दिल्ली की फ्रेंड्स कॉलोनी वाले मकान का स्वामित्व इसी एके इन्फोसिस्टम्स के पास था। बाद में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव इस कंपनी के मालिक बन गए।
उन्होंने कहा कि सीबीआइ इस तरह के मामलों में यदि सच जानना चाहती है, तो तेजस्वी यादव की भलाई पूछताछ से भागने में नहीं, बल्कि सहयोग करने में है।
Edited By: Yogesh Sahu