Move to Jagran APP

सोशल मीडिया पर 'बिहार के हीरो' सुमो, फेल हुआ नीतीश का मैनेजमेंट

बिहार किस बिहारी को पसंद करता है, यह 72 घंटे बाद यानी 8 नवंबर को पता चलेगा, लेकिन सोशल मीडिया, खासकर ट्विटर को कसौटी मानें तो भाजपा नेता सुशील मोदी का कोई सानी नहीं।

By Pradeep Kumar TiwariEdited By: Published: Thu, 05 Nov 2015 09:04 AM (IST)Updated: Thu, 05 Nov 2015 09:13 AM (IST)
सोशल मीडिया पर 'बिहार के हीरो' सुमो, फेल हुआ नीतीश का मैनेजमेंट

पटना [प्रदीप]। बिहार किस बिहारी को पसंद करता है, यह 72 घंटे बाद यानी 8 नवंबर को पता चलेगा, लेकिन सोशल मीडिया, खासकर ट्विटर को कसौटी मानें तो भाजपा नेता सुशील मोदी का कोई सानी नहीं।

loksabha election banner

जून से अब तक मोदी के ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या में अविश्वसनीय 78 फीसद इजाफा हुआ, जबकि भारी-भरकम आइटी प्रोफेशनल्स की टीम के साथ इस जंग में उतरे सीएम नीतीश कुमार सिर्फ 43 फीसद ग्रोथ पर ठहर गए।

इस फोरम पर नीतीश से कहीं ज्यादा लोकप्रिय राजद नेता लालू प्रसाद हैं जो बिना ताम-झाम के करीब 54 फीसद नए फॉलोअर्स खींचने में कामयाब रहे। फेसबुक पर भी सुशील मोदी प्रतिद्वंद्वी नेताओं लालू-नीतीश से आगे हैं।

सुशील मोदी 2,79,349 फॉलोअर्स के साथ ट्विटर पर पहले नंबर पर हैं, जबकि जून तक उनके 2,19,064 फॉलोअर्स थे। नीतीश कुमार इस समय 1,21,810 फॉलोअर्स के साथ लालू के बाद तीसरे नंबर पर हैं, जबकि जून तक यह संख्या 53,324 थी।

ट्विटर पर अपने बेबाक अंदाज के चलते चर्चा में रहने वाले लालू प्रसाद यादव फिलहाल 1,49,018 फॉलोअर्स के साथ सुमो के बाद दूसरे नंबर पर हैं, जबकि जून में उनके 80,544 फॉलोअर्स थे।

फेसबुक पर सुमो और नीतीश कुमार में बराबरी की टक्कर है। दोनों ने करीब 63 फीसद की बढ़त हासिल की है, जबकि लालू प्रसाद 56 फीसद की बढ़त के साथ दूसरे नंबर पर हैं। सुशील मोदी के पेज पर फिलहाल 9,24,805 लाइक्स हैं, जबकि जून तक यह आंकड़ा 5,78,594 तक था।

नीतीश कुमार के पेज पर मौजूदा समय में सुमो से करीब 16,145 लाइक्स कम है, जून में उनके पेज को 5,70,506 लोगों ने लाइक किया था। लालू प्रसाद यादव के पेज पर 56 फीसद की दर से लाइक्स बढ़े हैं। जून में उनके पेज को 3,15,501 लोगों ने लाइक किया था, अब यह आंकड़ा 5,60,760 तक पहुंच चुका है।

सोशल मीडिया पर हिट रही चौपाल

सुशील मोदी और नीतीश कुमार ने अपने प्रशंसकों को लुभाने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर चौपाल लगाई, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी। हैशटैग आस्क नीतीश से मुख्यमंत्री सबसे पहले ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स के बीच पहुंचे और उनके सवालों के जवाब दिए। इसी तर्ज पर सुशील मोदी भी हैशटैग आस्क सुशील मोदी से फेसबुक प्लेटफॉर्म पर अपने प्रशंसकों से रूबरू हुए।

कार्यक्रम हिट हुआ तो कुछ दिन बाद ही ट्विटर पर भी अपने फॉलोअर्स के प्रश्नों का जवाब देने पहुंचे। नीतीश कुमार हैशटैग आस्क नीतीश से भले ही खूब चर्चा में रहे, लेकिन सुमो ने अपने पहले ही कार्यक्रम के जरिए ट्विटर पर नेशनल टॉप ट्रेंड में आकर अपनी ताकत दिखाई।

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ऐसे कार्यक्रमों के जरिए भले ही प्रशंसकों के बीच नहीं पहुंचे, लेकिन अपने ट्वीट के जरिए लगातार सुर्खियों में छाए रहे। उनके ट्वीट को सुमो और नीतीश से अधिक री-ट्वीट और लाइक किया गया।

महागठबंधन पर भारी रहा एनडीए का कुनबा

सोशल मीडिया पर स्थानीय महागठबंधन के नेताओं में नीतीश कुमार, लालू प्रसाद ही सबसे अधिक चर्चा में रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब लालू प्रसाद के पुत्रों पर टिप्पणी की तो लालू की पुत्री डॉ.मीसा भारती भी फेसबुक पर सुर्खियों में आ गईं।

पीएम मोदी के खिलाफ उनका पोस्ट खूब चर्चा में रहा। वहीं भाजपा के करीब आधा दर्जन नेता फेसबुक-ट्विटर पर छाए रहे। नंद किशोर यादव. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद अश्विनी चौबे, शाहनवाज हुसैन, भाजपा प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव सहित अन्य नेताओं ने जमकर ट्वीट किए।

ट्विटर

नाम 04-नवंबर जून बढ़त (फीसद)

सुशील मोदी 279349 219064 78

लालू प्रसाद 149018 80544 54

नीतीश कुमार 121810 53324 44

फेसबुक

नाम 04-नवंबर जून बढ़त (फीसद)

सुशील मोदी 924805 578594 63

नीतीश कुमार 908660 570506 63

लालू प्रसाद 560760 315501 56

(आंकड़े : बुधवार दोपहर तक संबंधित के आधिकारिक अकाउंट से)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.