Move to Jagran APP

बिहार में कोरोना की तीसरी लहर की आहट! नए मामलों का ट्रेंड ठीक वैसा ही जैसा दूसरी लहर से पहले था

Bihar Corona Virus Update News बिहार में कोरोना के एक जैसे केस चिंता का विषय अफसर जवाबदेह बनाए गए पहले ढलान पर आए फिर चढ़े संक्रमण के मामले डाक्टर विशेषज्ञ जता रहे तीसरी लहर की आशंका जान लें यह डर क्‍यों है

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Sat, 24 Jul 2021 06:25 AM (IST)Updated: Sat, 24 Jul 2021 06:25 AM (IST)
बिहार में कोरोना की तीसरी लहर की आहट! नए मामलों का ट्रेंड ठीक वैसा ही जैसा दूसरी लहर से पहले था
बिहार में कई हफ्ते से नहीं घट रहे कोरोना के नए केस। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Corona Virus Update News: बिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ढलान पर है, परंतु तीसरी लहर का खतरा लगातार बना हुआ है। दूसरे कई राज्यों में तीसरी लहर की दस्तक की खबरें भी आ रही हैं। हालांकि बिहार में संक्रमण के नए मामले फिलहाल स्थिर है। लेकिन संक्रमण के स्थिर मामले कोविड विशेषज्ञों और डाक्टरों के लिए चिंता का विषय हैं। डाक्टरों और विशेषज्ञों की सलाह पर स्वास्थ्य विभाग नई चुनौती से जूझने के लिए खुद को तैयार कर रहा है।

loksabha election banner

नीचे जाकर वापस लौटता है संक्रमण

विशेषज्ञ मानते हैं कि कोरोना की पीक पहले नीचे जाती है इसके बाद नए सिरे से इसका उठान शुरू होता है। इस वर्ष मार्च महीने में सूबे में अमूमन रोज 20-22 नए संक्रमित मिल रहे थे। यह स्थिति लगातार बनी रही। जिसका नतीजा यह हुआ कि 10 मार्च के बाद दूसरी लहर की दस्तक हो गई और कोरोना के मामले बढने शुरू हो गए। राज्य में फिर एक बार कुछ वैसी ही स्थिति है। 10 जुलाई के बाद से संक्रमण के नए मामले 60 से 100 के बीच में स्थिर हो गए हैं। जिसके बाद लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

डाक्टर और विशेषज्ञ भी जता रहे चिंता

राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के पूर्व निदेशक पीके दास कहते हैं कि यह वक्त विशेष सावधानी का है। प्रतिदिन एक जैसे मामले मिलने से संक्रमण की वापसी की आशंका बनी रहती है। विशेषज्ञ डाक्टर हसनैन कैसर कहते हैं कि पूर्व के उदाहरण बताते हैं कि तीसरी लहर आएगी। संक्रमण के मामले करीब-करीब एक आंकड़े पर आकर स्थिर हैं। कभी 62 नए मामले मिलते हैं तो कभी 72 तो कभी 88। आइएमए के कार्यकारी अध्यक्ष डा. अजय कुमार कहते हैं कि संक्रमण के मामलों का 60-70  से नीचे नहीं आना चिंता की बात है।

आशंका के बीच अफसरों को जवाबदेही

स्वास्थ्य सूत्रों ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच सिविल सर्जन, डीपीएम के साथ ही मेडिकल अफसरों को जवाबदेह बनाया जा रहा है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अफसरों को ताकीद की गई है कि वे अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने को तैयार रहे। चूक की गुंजाइश नहीं वरना अफसरों पर कार्रवाई होगी।

मार्च से जुलाई के बीच के घटे और फिर बढ़े आंकड़े

01 मार्च - 22 केस

20 मार्च - 88 केस

01 अप्रैल -488 केस

10 अपै्रल - 10455 केस

01 मई - 13789 केस

20 मई -5871 केस

01 जून - 1174 केस

20 जून - 294 केस

01 जुलाई 187 केस

20 जुलाई 82 केस

तीसरी लहर की आशंका के बीच चल रही कवायद

  • प्रतिदिन कम से कम दो लाख से ज्यादा टेस्ट
  • नए वैरियंट की पुष्टि के लिए सैंपल लेकर जांच को भेजना
  • रोज कम से कम साढ़े तीन से पांच लाख का टीकाकरण
  • अस्पतालों में आक्सीजन और बेड की क्षमता बढ़ाना

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.