Move to Jagran APP

Bihar MLC Election: बीजेपी के शाहनवाज और वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने ली MLC की शपथ

Bihar MLC Election बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने आज 11 बजे भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता शाहनवाज हुसैन तथा वीआइपी प्रमुख मुकेश साहनी को एमएलसी पद की शपथ दिलाई। दोनों के नीतीश सरकार में मंत्री बनने की उम्‍मीद है। -

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Thu, 28 Jan 2021 09:16 PM (IST)Updated: Fri, 29 Jan 2021 03:05 PM (IST)
Bihar MLC Election: बीजेपी के शाहनवाज और वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने ली MLC की शपथ
शपथ ग्रहण के बाद मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के साथ शाहनवाज हुसैन व मुकेश सहनी। तस्‍वीर: जागरण।

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar MLC Election: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की मौजूदगी में नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) और  पशुपालन व मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश साहनी (Mukesh Sahani) ने विधान परिषद की सदस्यता (MLC) ग्रहण की। विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने दोनों सदस्यों को  शपथ दिलाई। शाहनवाज हुसैन ने उर्दू में तो मुकेश साहनी ने हिंदी में शपथ ली। इस दौरान  सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री विजय चौधरी,  पर्यटन मंत्री जीवेश मिश्रा, पूर्व मंत्री श्रवण कुमार, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधान परिषद सदस्य संजय मयूख के अलावा कई विधान परिषद सदस्य मौजूद रहे।

loksabha election banner

इसी महीने निर्वाचित हुए

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन और राज्य सरकार में मंत्री व वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी इसी महीने विधान परिषद के लिए निर्वाचित हुए हैं। पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और विनोद नारायण की रिक्त सीटों पर दोनों नेताओं ने नामांकन किया था। उन्‍हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। सुशील मोदी के राज्यसभा जाने और विनोद नारायण झा के विधायक बनने के बाद दोनों सीटें रिक्त हुई थीं। शाहनवाज हुसैन का परिषद सदस्य के रूप में कार्यकाल मई 2024 तक होगा जबकि मुकेश सहनी का कार्यकाल जुलाई 2022 में समाप्त होगा।

शाहनवाज बन सकते हैं मंत्री

शाहनवाज हुसैन पहली बार बिहार विधान परिषद के सदस्य बने हैं। हालांकि, इसके पूर्व वे केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। दो बार सांसद रह चुके शाहनवाज पहली बार किशनगंज और दूसरी बार उपचुनाव में भागलपुर से संसद तक पहुंचे थे। जबकि मुकेश सहनी इसके पूर्व किसी भी सदन के सदस्य नहीं रहे हैं। वे पहली बार उच्च सदन के सदस्य निर्वाचित हुए हैं। शाहनवाज को लेकर सत्ता के गलियारों में यह चर्चा बेहद आम है कि नीतीश सरकार में उन्हें मंत्री का पद सौंपा जा सकता है। इसी वजह से बिहार विधान परिषद में उनका प्रवेश कराया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.